कब होगा समाधान
मनेंद्रगढ़:शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। जहां देखो वहां अव्यवस्थाओं का नजारा देखने को मिलता है। शहर के मार्गों पर वाहन चलाना टेढ़ी खीर हो गया है। एक किलोमीटर का रास्ता तय करने के लिए कई स्थानों पर लोगो का काफी समय बर्बाद हो रहा है। शहर में लगातार चौपट होती यातायात व्यवस्था को लेकर जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं। सबसे ज्यादा खराब स्थिति फ़ौवारा चौक,गांधी चौक,विवेकानंद चौक,स्कूल रोड पर होती है। इन मार्गो के चारों ओर से आने वाले वाहनों की वजह से यातायात प्रभावित होता है। शहर के स्कूल रोड में यातायात व्यवस्था सबसे खराब है। यहां पर रोजाना दिन भर जाम रहता है। सड़क पर लगने वाले जाम को यातायात पुलिस द्वारा व्यवस्थित नहीं किया जाता। मौके पर चारों ओर से आने वाले वाहनों की वजह से जाम लग जाता है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ जाती हैं। वाहन चालकों की जगह.जगह बेतरतीब पार्किंग से भी समस्या खड़ी हो रही है। व्यस्ततम मार्गों पर वाहन चालक मनमर्जी से वाहन खड़े कर रहे हैं। जिससे मार्गों पर वाहन चलाना मुश्किल होता जा रहा है। वहीं पैदल चलने वाले भी परेशानी का सामना करते हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए गौर नहीं किया जा रहा है।
सब्जी विक्रेआओ का सड़को पर कब्जा
नगर पालिका द्वारा लाखो रुपए की लागत से सब्जी मंडी का निर्माण करवाया गया है।लेकिन सब्जी विक्रेताओं द्वारा सब्जी मंडी में दुकान न लगाकर सड़को पर ही कब्जा जमाया जाता है।जिस कारण वाहनों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।वही अखबारों में खबर प्रकाशित होने के बाद कुछ दिनों के लिए यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक बुलाई जाती है और। बैठक में निराकरण भी निकाला जाता है ।लेकिन वह निराकरण सिर्फ बैठक तक ही सीमित रहती है।
दुकानों के सामने लगने वाले ठेलो की वजह से सड़के हो जाती है सकरी
एक दुकानदार ने नाम न बताने की शर्त पर जानकारी दी कि शहर में कुछ दुकानदार अपने दुकानों के सामने ठेले लगवा कर उनसे किराया ले रहे है।जो किराया नहीं देता है उनको अपने दुकानों के सामने दुकान नही लगने देते है। दुकानदार अपने दुकानों के सामने ठेले लगवा देते है जिस कारण ठेले में खरीदी करने आए लोग अपनी वाहन सड़को पर ही खड़ी कर देते है जिस कारण सड़के और भी सकरी हो जाती है।फौववारा चौक में शाम के समय वाहन लेकर गुजरना काफी मुश्किल हो जाता है।
More News
सरकार दे रही 40-50 हज़ार रुपये महीने का विज्ञापन, मुहिम के तहत 100 से अधिक संचालकों/संपादकों ने पूर्ण किया रजिस्ट्रेशन…
भरतपुर -सोनहत विधायक का जनकपुर क्षेत्र भ्रमण …आम जनता से मुलाकात कर समस्याओ का किया निराकरण…
छत्तीसगढ़ में न्यूज पोर्टल के लिए खुशखबरी, नए पोर्टलों को भी सरकार दे रही 40-50 हज़ार रुपये महीने का विज्ञापन…