यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर
विधायक अनुपस्थिति में अब श्री रवि गुप्ता निभाएंगे प्रतिनिधि की भूमिका.
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला के विकासखंड मनेन्द्रगढ़ अंतर्गत समस्त प्रशासनिक कार्यों के सुचारु संचालन हेतु क्षेत्र की विधायक महोदया रेणुका सिंह द्वारा श्री रवि कुमार गुप्ता, पिता श्री पिताम्बर प्रसाद गुप्ता, निवासी ग्राम केल्हारी, मोबाइल नंबर 7999526443 को उनका विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। विधायक महोदया की अनुपस्थिति में श्री रवि कुमार गुप्ता विभिन्न बैठकों एवं आयोजनों में उनकी ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे। इस संबंध में समस्त विभाग प्रमुखों को सूचनार्थ अवगत कराया गया है ताकि प्रशासनिक समन्वय एवं कार्यक्रमों का संचालन निर्विघ्न रूप से किया जा सके

More News
अयोध्या-धाम दर्शन हेतु जिले से 57 श्रद्धालु रवाना होंगे 12 से 15 नवंबर तक विशेष रेल यात्रा – (अंबिकापुर) स्टेशन से होगा प्रस्थान….
कलेक्टर ने ली कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक….
वन विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में…शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे भालू…. आखिरकार जिम्मेदार कौन???