June 16, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

पुनः नागपुर पुलिस द्वारा की गई एक और बड़ी कार्यवाही… पढ़ें क्या है खास खबर

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि ( सरगुजा)की खास रिपोर्ट

इनसेट में –पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया कोयला.

बता दे की इन दिनों एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना पोडी के अधीन आने वाला हाईवे नागपुर पुलिस चौकी जो सुर्खियों में बनता नजर आ रहा है।कारण चौकी के नये तेजतर्रार चौकी प्रभारी द्वारा अवैध गतिविधियों पर अपनी सतत् निगरानी बनाए हुए हैं।वहीं वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर अवैध कारोबारियों के अवैध कार्यों पर पुलिस का शिकंजा कसा जा रहा है ।गौरतलब हो कि-दिनांक 4/5/25 को चौकी नागपुर पुलिस द्वारा करीब 19 लीटर अवैध महुआ शराब पर कार्यवाही करते हुए 01 आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।वहीं दूसरी तरफ चौकी नागपुर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर एवं थाना प्रभारी उप.नि पोड़ी के कुशल नेतृत्व में मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 5/5/25 को गस्त/पेट्रोलिंग दौरान अमृतधारा जंगल में रेड/ छापामार कार्यवाही हमराह- स्टाफ द्वारा किया गया जहां से अवैध  रूप से अमृत धारा के जंगल में खोद कर लावारिस रखें गए कोयला लगभग 10 टन को बरामद करते हुए चौकी नागपुर में धारा 102 जा. फौ इस्तगासा कायम कर विधिवत पुलिस कब्जे में लेकर जप्त करने की कार्यवाही की गई है।
जिससे अवैध कारोबारियों के होश उड़ चुके हैं।और अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने पुलिस अपनी नजर बाज की तरह गड़ाये हुए हैं। एवं अवैध गतिविधियों को लेकर पुलिस की सक्रियता से टाय- टाय फिस होती नजर‌ आ रही ऐसा सुत्र बताते हैं ।कारण थाना पोड़ी सहित नागपुर चौकी पुलिस की पैनी नजर से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता नजर आ रहा

बरहाल उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप . निरीक्षक पोड़ी आर .एन. गुप्ता,चौकी प्रभारी नागपुर शेषनरायण सिंह,प्र.आर मुमताज खान,प्र .आर आशीष मिश्रा,आर. विनोद तिवारी सहित अन्य हमराह स्टाफ की बड़ी सराहनीय भूमिका रही