सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त राज्य कर एमसीबी वित्त मनेंद्रगढ़ में एक भ्रष्ट फील्ड ऑफिसर पदस्थ है जो कुछ व्यापारियों से मिलीभगत सांठगांठ कर उक्त व्यापारियों के तलवे चाटते हुए सेल टैक्स की बचत कराने के एवज में उनसे रिश्वत ले लेकर अपनी काली कमाई का जरिया बना शासन को चूना लगाते आ रहा है इतना ही नहीं उक्त भ्रष्ट फील्ड ऑफिसर के द्वारा व्यापारियों को सेल टैक्स की चोरी कैसे की जाती है उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाता है जैसे साल भर बिक्री करने के बावजूद बिक्री नहीं किया गया एक शपथ पत्र लेकर प्रकरण को रफा-दफा कर दिया जाता है इस तरह भ्रष्टाचार करते हुए फील्ड ऑफिसर ने भ्रष्टाचार करने में महारत हासिल कर लिया है वही इस भ्रष्टाचारी का भंडाफोड़ने जब आरटीआई के तहत उसके विषय में जानकारी मांगी जाती है तो उक्त फील्ड ऑफिसर के द्वारा पोल खुलने सहित……….. फटने की डर से उक्त प्रकरण को दबवा दिया जाता है ऐसा बताया जा रहा है ऐसी बात नहीं है की सहायक आयुक्त राज्य कर एमसीबी वि त्त मनेंद्रगढ़ को पता नहीं इसके बावजूद भी उक्त फील्ड ऑफिसर के विरुद्ध किसी भी प्रकार से कार्रवाई नहीं करने से ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं न कहीं सहायक आयुक्त राज्य कर एमसीबी मनेंद्रगढ़ के सहयोग से ही उक्त फील्ड ऑफिसर जो इस तरह की काली कमाई से अपनी जेबें और तिजोरी भरते हुए शासन को चुना लगाते आ रहा है
अगले समाचार में और भी भ्रष्टाचार उजागर किए जाएंगे
More News
नशा विरोधी अभियान अंतर्गत थाना – खड़गवां पुलिस का( अवैध शराब)पर तीखा प्रहार …
संयुक्त पुलिस परिवार कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री – दीवान द्वारा गुम हुए जवान के संबंध में जानकारी बताने वाले को उचित इनाम देने की घोषणा किये…
दर्री -पुलिस की बड़ी कार्रवाई … अवैध कबाड़ की एक बड़ी खेप बरामद …03 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे