April 23, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

परिजनों से बदला लेने सहित ब्राह्मण मित्रों को सहयोग देने… गोगपा में तथाकथित पत्रकार किया प्रवेश

पाठको सहित गोगपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय कमरों को बताना चाहेंगे कि गोगपा पार्टी के एक कार्यकर्ता ने अपना नाम न बताने की शर्त पर गोगपा में स्पेशल कंपनी के एक ब्राह्मण की एंट्री होने की वजह से कई तरह की गतिविधियां निर्मित हो रही उक्त गतिविधियों के विषय में जानकारी देकर उक्त शख्स ने बताया कि एक तथाकथित पत्रकार जो पहले पत्रकार ही नहीं था वह कोरोना काल के बाद पैदा होकर पत्रकार बना ताकि अपने परिजनों से बदला ले सके लेकिन वह सफल ना हो सका उसकी एक भी दाल नहीं गली तो वह चालाक लोमड़ी की तरह मौका देख गोगपा पार्टी के बेदाग छवि वाले सीधे-साधे जिला अध्यक्ष केवल सिंह मरकाम को गुमराह दिग्भ्रमित करते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में शामिल होकर पद अर्जित कर लिया जबकि उक्त गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जो आदिवासियों की पार्टी है जिसमें आदिवासी सदस्य को ही रखा जाता है इसके बावजूद ना जाने किस आधार पर एक ब्राह्मण को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में रखकर उसे पद दे दिया गया जिस कारण से वह गोड आदिवासियों का शोषण कर रहे अपने ब्राह्मण मित्रों को सहयोग देते आ रहा है जिस कारण गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पर यह सवाल भी उठाए जा रहे हैं कि उक्त पार्टी आदिवासियों के हितों की रक्षा वह अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने हेतु बनाई गई है तो वार्ड नंबर 17 मनेंद्रगढ़ निवासी भरत सिंह जाति गौड़ के पट्टे की करीब 1-2 एकड़ भूमि को अमित तिवारी सहित उसके परिजनों द्वारा कई वर्षों से अवैध कब्जा कर रखा है उस पर जिलाध्यक्ष केवल सिंह मरकाम के द्वारा कोई एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा इसी तरह उक्त अमित तिवारी के द्वारा एक अन्य मनमोहन सिंह जाति गौड़ निवासी ग्राम पंचायत चनवारीडाड को गाय भैंस बाहर से लाकर देने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये हड़प लिए उक्त मामले को अजाक थाना बैकुंठपुर द्वारा करीब 1 वर्षों से दबा रखकर उक्त पीड़ित को परेशान किया जा रहा है तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अध्यक्ष केवल सिंह मरकाम के द्वारा उक्त पीड़ित को न्याय दिलाने अजाक थाना बैकुंठपुर का घेराव आज तक किस वजह से नहीं किया जा रहा जबकि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नगर अध्यक्ष एक ब्राह्मण के कहने पर एमसीबी जिला अध्यक्ष केवल सिंह मरकाम के द्वारा मनेंद्रगढ़ थाना को ही घेराव करने की बात कहीं जाती है इससे साफ जाहिर होता है की कहीं ना कहीं उक्त तथाकथित ब्राह्मण पत्रकार के दबाव में आकर केवल सिंह मरकाम एक आदिवासी होते हुए आदिवासियों का शोषण करवाते आ रहे वही सूत्र यह भी बता रहे की जिस ब्राह्मण को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का नगर अध्यक्ष बनाया गया है उक्त ब्राह्मण के द्वारा गोड आदिवासी की भूमि जिसका खसरा नंबर 282/ 2 है उक्त भूमि पर वह खुद अवैध रूप से काबीज है इतना सब कुछ होते हुए भी उक्त ब्राह्मण को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा कैसे बर्दाश्त किया जा रहा है यह जनता की सोच से परे है कारण की उक्त तथाकथित पत्रकार जो जिलाध्यक्ष के कांधे पर बंदूक रख कई तरह की गतिविधियों को अंजाम देते आ है क्या उक्त बात की जानकारी केवल सिंह मरकाम के द्वारा अपने प्रदेश अध्यक्ष संजय कमरो उक्त बात की जानकारी दिया गया या नहीं जबकि उक्त ब्राम्हण आदिवासियों की पार्टी में घुसकर भीतर घाती हमला करते आ रहा है इसके साथ ही उक्त शख्स ने यह भी जानकारी देकर बताया कि उक्त तथाकथित पत्रकार अवसर रात्रि कालीन में नशीले पदार्थों का सेवन कर पुलिस अधिकारियों के अलावा अन्य लोगों से मोबाइल फोन पर अपने पद की गरिमा जैसे भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार संघ का जिलाध्यक्ष व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का जिलाध्यक्ष बता धौस जमाते हुए उक्त बातों को कॉल रिकॉर्डिंग कर सोशल मीडिया में वायरल भी कर देता है इस तरह का कृत्य वह कोटाडोल थाना प्रभारी शुब्बल सिंह सहित कई लोगों के साथ कर चुका है उक्त वजह से ही उक्त तथाकथित पत्रकार से मोबाइल फोन पर बात करना लोग उचित नहीं समझ रहे इतना सब कुछ होने के बाद अब यह देखना है की उक्त तथाकथित पत्रकार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से बाहर खदेड़ने प्रदेश अध्यक्ष संजय कमरों के द्वारा क्या एक्शन लिया जाता है या फिर इस तरह के तत्व को पार्टी में रखकर पार्टी की छवि धूमिल कराते रहेंगे