पाठकों को बताना चाहेंगे कि पुजी पति वर्ग अक्सर जनहित में पुन्य कमाने किसी न किसी संस्था को कुछ न कुछ भेंट कर सुर्खियों में बने रहना पसंद करते हैं। लेकिन गौर करने वाली बात तो ये है कि वे सामाग्री भेंट करने के बाद उक्त सामाग्री किस हाल में है। उसका जायजा लेने एक बार भी नहीं आते उक्त सामाग्री के बिगड़ जाने पर उसकी मरम्मत कराने का दायित्व भी भूल जाते हैं।वे शायद ये समझते हैं कि भेंट कर दिये अब हमें क्या मतलब उक्त सामाग्री टूटे ,फुटे खराब हो भाड में जाये उन्हें तो अपने पुजनीय माता ,पिता, दादा ,दादी तक का ध्यान नहीं होता जिनके हाथों से वे पुन्य कमाने समाग्री भेंट करवातें है।ऐसा लोगों का कहना है कारण कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ में नीचे के मरीजों को ठंडा स्वच्छ पेयजल हेतु वाटर कुलिंग मशीन भेंट करा दिये गये जो सालों से बिगड़ी पड़ी है।जिसमें से पानी का एक बूंद तक नहीं निकलता जो मात्र शो पीस बन कर रह गया है। जबकि उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे डाक्टर पदस्थ हैं जिनका प्रतिदिन उक्त वाटर कुलिंग मशीन से होकर आना जाना होता रहता है।मगर वे नजर अंदाज कर देते हैं।अगर जरा भी
उन्हें अपने पुजनीय दादा जी का ध्यान होता तो उनके हाथों से भेंट कराई गई चिन्हारी वाटर कुलिंग मशीन की मरम्मत करा देते तो इस भीषण गर्मी में मरीजों सहित उनके परिजनों को फिर से ठंडा स्वच्छ पीने का पानी प्राप्त होता तो वे दुआएं भी देते वहीं दुसरी ओर ऊपर के मरीजों सहित उनके परिजनों को ठंडा स्वच्छ जल उपलब्ध कराने स्व.श्रीमती गीता खेड़िया जी कि स्मृति में ब्रांडेड कंपनी वोलटास का एक वाटर कुलिंग मशीन भेंट किया गया है।जो आज तक चल रहा है।जिसके लिए लोग खेड़िया परिवार को तहेदिल से दुआएं देते नजर आ रहे हैं।

More News
खनिज निरीक्षक से हुज्जत बाजी करना ट्रैक्टर संचालक पड़ा भरी… कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर …किया गिरफ्तार
रन फार (यूनिटी) अंतर्गत हो रहे विविध कार्यक्रम…. थाना – जनकपुर पुलिस सहित जनप्रतिनिधि हुए शामिल …
चोरी के प्रकरण पर सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ पुलिस को मिली कामयाबी…01 चढ़ा हत्थे पहुंचा (सलाखों )के पीछे…