यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि विगत दिनों दिनांक 4/6/23 के लगभग 12:15 बजे पीड़ित प्रार्थीया श्रीमती पुनिया बाई पति सुखसेन सिंह गोंड़ उम्र करीब 60 वर्ष निवासी-ग्राम-घाघरा नवा टोला के द्वारा अपने आहत पुत्र दशरथ सिंह गोड़ उम्र करीब 40 वर्ष को साथ लेकर ग्राम- कोटवार लल्लू पनिका उसकी पत्नी सुनीता पनिका के साथ थाना उपस्थित हो इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब 11:30 बजे दिन में उक्त आहत दशरथ सिंह शराब के नशे में आरोपी कल्लू लाल पनिका के घर के सामने खड़ा था, उसी समय आरोपी कल्लू लाल पनिका जो आहत को पहले भी कई बार अपने घर आने से मना कर गाली गलौज किया था, आरोपी आहत दशरथ पर अपनी बहू के पास आने जाने का संदेह पूर्व से करता रहा है ।कि वह आहत दशरथ सिंह को बोला मेरे घर के पास क्यों आऐ हो ,कहकर अश्लील गालियां देकर धारदार हथियार टांगी से सिर,माथे में 05 बार मार कर गंभीर प्रकृति की चोंटें पहुंचाया है ,आहत अचेत अवस्था होने से तत्काल इलाज हेतु सीएचसी केल्हारी ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया जाकर बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ के रिफर किया गया था ,
के पश्चात उक्त रिपोर्ट पर अप. क्र- 49/23 धारा 307, 294 भादवि के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की गई, विवेचना दौरान आरोपी के विरुद्ध अपराध प्रमाणित पाऐ जाने पर उसी दिन लगभग 4 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय मनेंद्रगढ़ पेश किया गया, जिसे न्यायालय द्वारा जेल वारंट जारी करने पर जिला जेल मनेंद्रगढ़ दाखिल कराया गया है।
*आहत दशरथ सिंह सीएससी मनेंद्रगढ़ पहुंचने के पूर्व ही आरोपी के द्वारा पहुंचाई की चोटों के कारण मृत्यु हो जाने से थाना मनेंद्रगढ़ में बिना नंबरी मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया जाकर
मर्ग डायरी, पोस्ट-मार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर प्रकरण में धारा 302 जोड़ी जाकर अग्रिम कार्यवाही की जाती है।
*प्रकरण में अपराध दर्ज होने के महज 03 घंटे के अंदर आरोपी कल्लू लाल पनिका पिता मोहनलाल पनिका उम्र लगभग 63 वर्ष निवासी-ग्राम- घाघरा नवा टोला थाना केल्हारी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराने में तत्परता पूर्वक की गई
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रद्युम्न तिवारी ,आर. प्रमोद यादव, रमेश पाण्डेय, बाबूलाल ,सुरेश तिग्गा की सराहनीय भूमिका रही
More News
जिले के सभी नगरीय निकायों की मतगणना सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप से हुआ संपन्न…
दुर्घटना कारित करने वाला आरोपी…चढ़ा झगराखाड पुलिस के हत्थे
इंटरनेशनल दौड़ प्रतियोगिता में…एमसीबी जिले के 02 महिलाओं ने रचा इतिहास…