यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पाठकों को बताना चाहेंगे कि विगत दिनों दिनांक 26/6/23 को ग्राम पंचायत कोड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक , माध्यमिक शाला और प्राथमिक शाला में बहुत ही उत्साहपूर्वक शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया एवं विद्यार्थियों को पुस्तक तथा छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।बतौर अतिथि के रूप में भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तथा वार्ड पंच कोड़ा अंकित शर्मा उपस्थित रहें।
साथ ही कोड़ा के संरपच पंकज कुमार सिंह, वार्ड पंच ओमकार कोल, कोड़ा स्कूल के समस्त स्टाफ, विद्यार्थियों के साथ उनके पालकगण उपस्थित रहें, भाजयुमो नेता अंकित शर्मा ने बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि आप देश के भविष्य हैं और आने वाले समय में आप सब कोड़ा के साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। साथ ही बच्चों को उनके हर संभव मदद और कलेक्टर महोदय से चर्चा करके जल्द कोड़ा स्कूल में नए शिक्षकों की पोस्टिंग कराने का प्रयास भी करेंगे।

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश