March 14, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

महिला मंडल भवन जर्जर दशा में… कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

पाठकों को बताना चाहेंगे कि प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका मनेन्द्रगढ क्षेत्र अंतर्गत स्थिति महिला मंडल भवन जो वर्तमान में जर्जर दशा में दिखाई दे रहा है।जिसके आस- पास भारी मात्रा में कबाड़ समाग्री बिखरी पड़ी हैं। जो पुरी तरह से छतिग्रसत हो चुका है।वह कभी ढह सकता है।जिससे बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है। परंतु नगर पालिका द्वारा कोई ध्यान न देकर किसी बड़ी घटना का इंतजार किया जा रहा है।कारण कि उक्त महिला मंडल भवन से लगा हुआ एक अन्य भवन को कब्जा कर अवैध तरीके से उक्त भवन में आधार पंजीयन का कार्य किया जाता है। जहां शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक के लोग आधार कार्ड ,पेन कार्ड आदि बनवाने /सुधरवाने जैसे अन्य कार्य करवाने आते हैं।अगर कहीं जर्जर हो चुका महिला मंडल भवन गिरा तो उक्त लोग चपेट में आकर आहत हो सकते हैं। लेकिन वह सब देखते हुए भी उक्त छतिग्रसत महिला मंडल भवन की मरम्मत नहीं करा रहे जिम्मेदार

एसडीएम सहित कलेक्टर एमसीबी ध्यान दें ???