January 25, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक किया जायेगा आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला तथा आयुष्मान सभा का आयोजन…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

आयुष्मान भवः कार्यक्रम का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ 13 सितंबर 2023 को माननीय राष्ट्रपति द्वारा, माननीय केंद्रीय मंत्री और स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्रियों की उपस्थिति में किया गया था। आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में आज दिनांक तक तीनों ब्लॉक में क्रमशः भरतपुर से 4909, मनेद्रगढ़ ब्लॉक से 89202, खड़गवां ब्लॉक से 83917 से आयुष्मान कार्ड बनावा गया।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देश पर एक पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जायेगा। जिसमें आयुष्मान भवः कार्यक्रम को और गति देने निर्देशित किया गया है। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा द्वारा क्रमशः आयुष्मान आपके द्वारा 3.0, आयुष्मान मेला, एवं ग्रामीण क्षेत्र में आयुष्मान सभा का आयोजन करने के लिए निर्देशित किया गया