यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना जनकपुर पुलिस द्वारा बड़ी तेजफुर्ती दिखाते हुए पशुओं की तस्करी करने वाले आरोपियों सहित घटना में प्रयुक्त किया गया वाहन को जप्त कर घटना में संलिप्त 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। उक्त संबंध में थाना जनकपुर पुलिस द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति अनुसार दिनांक 25/10/23 को मुखबिर द्वारा विश्वनीय सुचना प्राप्त हुआ कि ग्राम खाडाखोह से पिकप क्रमांक MP-65-GA-0243 में लोड कर अवैध रूप से पालतू पशु भैंस -भैसा को परिवहन कर बहरासी,बरहोरी, पण्डरी होते हुए मध्य प्रदेश की ओर से बुचडखाने कत्ल हेतु लेकर जा रहा है। तत्पश्चात् उक्त मुखबिर सुचना से पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त कर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अलेक्सियुस टोप्पो के मार्गदर्शन में मौके पर मुखबिर पंचनामा तैयार कर पुलिस टीम द्वारा ग्राम बरहोरी में नाकाबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जाकर पिकप वाहन क्रमांक MP-65-GA-0243 को चेकिंग करने पर उक्त पिकप वाहन में 04 राश भैसा एवं 1 राश भैंस ठूस – ठूस कर भरा हुआ मिला वहीं पिकप वाहन चालक तथा उसके सहयोगियों से पुछताछ किये जाने पर अपना नाम दीपक कुमार यादव, चन्द्रभान सिंह,हेमलाल सिंह सभी निवासी ग्राम खाडाखोह थाना जनकपुर का रहना बताये और रामकरण जोगी निवासी ग्राम खाडाखोह के द्वारा अपने पिकप वाहन में भैसा को लोड कराकर ग्राम कुनदौर तक पहुचाने के लिए भेजना बताये वहीं सुत्र यह भी बताते हैं कि आरोपियों के विरुद्ध थाना जनकपुर के अप.क्र 160/23 छ.ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2011 की धारा 4,6,10 एवं पशु क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1) घ का अपराध घटित करना पाये जाने से मौके पर गवाहों के आरोपियों के कब्जे से घटना के उपयोग में प्रयुक्त किया गया पिकप वाहन क्रमांक MP-65-GA-0243 किमत करीब 400000/रूपये तथा 4 राश भैसा एवं 1 राश भैंस किमत लगभग 50,000/ रूपये कुल जुमला 4 लाख 50 हजार रुपए को बरामद कर जप्त किया गया।तथा आरोपी दीपक कुमार यादव, चन्द्रभान सिंह, हेमलाल सिंह सभी निवासी ग्राम खाडाखोह थाना जनकपुर को दिनांक 25/10/23 के क्रमशः 19.25,19.30,19.35 बजे गिरफ्तार किया गया वहीं दिनांक 26/10/23 को न्यायिक रिमांड में न्यायलय पेश किया गया तथा मान. न्यायालय से आरोपियों के जेल वारंट जारी होने से आरोपियों को उप जेल मनेंद्रगढ़ दाखिला किया गया
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में जनकपुर थाना प्रभारी/ निरीक्षक अमित कश्यप,स.उ.नि गौटिया राम मरावी,म.प्र.आर प्रियंका पांडेय,आर.मदनलाल राजवाड़े,आर .संजय सिंह की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
उज्जवल दीवान के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस परिवार विधानसभा घेराव करने निकला पुलिस ने रोका…
खड़गवां पुलिस को 72 लीटर अवैध शराब पकड़ने में मिली सफलता …
कला किसी पहचान की मोहताज नहीं…बना चर्चा का विषय…