यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
दिनांक 3/12/23 को विधानसभा निर्वाचन 2023 मतगणना होने के कारण सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक बैकुंठपुर कोरिया की ओर से आने वाली भारी वाहनों ट्रक, ट्रेलर एवं अन्य वाहन को कठौतिया के पास रोक जावेगा ,बैकुंठपुर कोरिया की ओर से आने वाली सवारी वाहन तथा अन्य वाहन इमली गोलाई तिराहा लालपुर रोड से होते हुए बस स्टैंड के रास्ते मनेन्द्रगढ में प्रवेश करेंगे

मध्य प्रदेश से आने वाले समस्त भारी वाहनों को घुटरीटोला बेरियर के उस पार रोका जावेगा
एवं मध्य प्रदेश की ओर से आने वाली सवारी वाहन तथा अन्य वाहन बस स्टैंड मनेन्द्रगढ के रास्ते इमली गोलाई तिराहा लालपुर रोड से गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे समस्त भारी वाहनों तथा सवारी वाहनों के प्रवेश मुख्य मार्ग मनेन्द्रगढ की ओर पूर्णतः प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा
More News
अरुण देव गौतम बने छत्तीसगढ़ के नये डीजीपी…
डॉ. आर.एन.एस. बी.एड. कॉलेज मौहारपारा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन…
टैक्सी यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष का (छत्तीसगढ़)एक दिवसीय प्रवास हुआ सम्पन्न… कई पदाधिकारी रहे उपस्थित ….