यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि आगामी दिनों हुए विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से छत्तीसगढ़ में सरकार बन चुकी है। वही मनेंद्रगढ़ विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक माननीय श्याम बिहारी जयसवाल जी द्वारा शनिवार को मनेन्द्रगढ शहर पहुंच जनता के बीच उपस्थित हो उनका अभिवादन किया गया उन्हें धन्यवाद ,साधुवाद ज्ञापित किया गया जिस दौरान विधायक महोदय का विभिन्न जगहों पर नगर वासियों ने भरपूर स्वागत ,वंदन, अभिनंदन करतें हुए माला एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर लड्डूओं से विधायक श्री जायसवाल जी को तौला गया तदुपरांत ढोल नगाड़े एवं डीजे की धुन में कार्यकर्ता पदाधिकारी थिरकते नजर आये वहीं जगह-जगह मिठाई बाट जमकर आतिशबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखे फोड़े गए तत्पश्चात विधायक माननीय श्याम बिहारी जयसवाल जी ने मंच से कहा जिस आशा और उम्मीद के साथ मुझे शहर वासियों का प्यार आशीर्वाद मिला है। मैं सदैव जनता का आभारी रहूंगा आगे इसी क्रम में श्री जायसवाल ने कहा जो घोषणा पत्र बनाया गया है। और जो वादे घोषणा पत्र में किये गये है।उन सभी वादों को अंतिम समय तक पूरा करूंगा इसी कड़ी में आगे विधायक मान. श्याम बिहारी जयसवाल जी द्वारा भाजपा के कार्यकर्ताओं , पदाधिकारियों, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा सहित समस्त जनो का भी तहेदिल से आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने काफी संघर्ष कर डबल इंजन की सरकार बनाने में सहयोग प्रदान किया
जिस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल केसरवानी, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा लखन लाल श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह राणा, वरिष्ठ भाजपा नेता राहुल सिंह, रामचरित द्विवेदी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकुर जैन,मंडल अध्यक्ष आलोक जयसवाल,मंडल उपाध्यक्ष किशन शाह ,भाजपा नेता प्रतिपक्ष /पार्षद सरजू यादव, राजेन्द्र दास , प्रखर जायसवाल, पार्षद पति जमील शाह, जलील शाह, आशीष मजूमदार ,सभाजीत यादव, अधिवक्ता आशीष सिंह , भाजयुमो मंडल अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल,विवेक अग्रवाल,बहोरन यादव,रवि सिंह, उमाशकर पासी,जे.के सिंह हरित शर्मा, आनंद ताम्रकार, इकबाल सिंह, इरशाद अंसारी , प्रवीण निशी ,संजय पांडेय ,दिलीप गुप्ता , एवं महिला मोर्चा से अनुपमा निशी, अलका गांधी, जयंती यादव, पार्षद सुश्री रूबी पासी ,गीता पासी सहित युवा मोर्चा के पदाधिकारियों सहित अन्य कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।
More News
दिवाली के दिन विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में छुपकर खेल रहे थे जुआ …कोरिया पुलिस ने दबिश देकर अलग-अलग प्रकरणों में हिरासत में लिए कुल 28 जुआरी…
मनेन्द्रगढ/ब्रेकिंग – प्र.आर के निवास पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री…
थाना प्रभारी ने दिया … अपने स्टाफों को दीवाली तोहफा …