April 19, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

स्वराज ट्रैक्टर ने बाइक सवार 02 व्यक्तियों को लिया अपने चपेट में… मौके पर हुई बड़ी दर्दनाक मौत

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि थाना झगराखाड चौकी खोगापानी क्षेत्र अंतर्गत का एक भीषण सड़क दुर्घटना मीडिया के प्रकाश में आया है। जहां 02 बाइक सवार व्यक्तियों की बड़ी दर्दनाक मौत उक्त सड़क दुर्घटना में हो चुकी है। जिस संबंध में सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 43 सिद्ध बाबा घाट के समीप एक स्वराज ट्रैक्टर बिना नंबरी जो कि रेत भरकर मनेंद्रगढ़ की ओर से होते हुए सिद्ध बाबा घाट की ओर जा रहा था ।जिस दौरान(म.प्र) की ओर से आ रहे बाइक सवार व्यक्तियों को ट्रैक्टर वाहन चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अपने चपेट में लिया वही प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो उक्त दुर्घटना इतनी भयावक रही की मौके पर ही दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई वही दुर्घटना कारित स्वराज माजदा ट्रैक्टर भी अन्यत्र हो सड़क किनारे पलट गई एवं मौके से ट्रैक्टर वाहन चालक फरार बताया जा रहा है। वहीं उक्त दुर्घटना को देखने सैकड़ो की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई जिस बात की भनक लगते ही चौकी प्रभारी खोगापानी श्री मनीष तिवारी अपने दल -बल सहित मौके पर पहुंच लगभग 150 की संख्या में उपस्थित भीड़ जो हर संभव मदद नहीं कर पा रही थी उक्त भीड़ को हटाकर स्वयं चौकी प्रभारी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए सड़क पर पड़े दोनों शवो को अपने हाथों से उठाकर कब्जे में ले 108 के माध्यम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर रवाना किया जिससे शव को म्यूचरी में सुरक्षित रखा जा सके वही पुलिस प्रशासन के अथक प्रयास से देर रात्रि मृतिको की पहचान सूत्रों अनुसार रामखेलावन पिता स्व.रमैया उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी कुका-रामनगर थाना रामनगर जिला अनूपपुर म.प्र वहीं दूसरे व्यक्ति के रूप में श्रवन केवट पिता स्व. भैयालाल केवट उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी कुका रामनगर थाना रामनगर जिला अनूपपुर म.प्र के रूप में पहचान की गई है। वही रामखेलावन जो कि S.C.C.L जनरल‌ मजदूर के रूप में हुई है।जो पडोपारा में कार्यरत था ।और श्रवन केवट जो की खेती किसानी कार्य करता रहा था । उक्त संदर्भ पर पिडित प्रार्थी के वारिसजन महेश कुमार केवट के शिकायत पर थाना झगराखाड में दिनांक 27/12/23 को अप.क्र 271/23 धारा 304(ए) कायम कर लिया गया है।


तत्पश्चात उक्त विषय पर मीडिया को चौकी प्रभारी खोगापानी श्री मनीष तिवारी -ने जानकारी सांझा कर बताया कि -हमारे चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक सड़क दुर्घटना की जानकारी प्राप्त हुई जिससे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर तत्काल हमराह- स्टाफ सहित घटनास्थल पर पहुंच दोनों व्यक्तियों के शवों को अपने कब्जे में ले चिकित्सालय भेजा गया है। जाकर स्वराज माजदा ट्रैक्टर वाहन चालक के विरुद्ध धारा 304 (A) कायम कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। संभवतः आगे भी कुछ धारा जोड़ी जा सकती है। वाहन चालक मौके से फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है ।