March 14, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों की ली बैठक

यीशै दास जिला ब्योरो चीफ की रिपोर्ट

कार्यक्रम स्थल की साज-सज्जा, पेयजल, स्वल्पाहार, साफ-सफाई, पार्किंग की व्यवस्था.
सुनिश्चित करने के दिए निर्देश.

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के संबंध में अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व.

कलेक्टर श्री डी. राहुल वेकंट ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री वेकंट ने गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के आयोजन के लिए आमाखेरवा ग्राउण्ड मनेंन्द्रगढ़ के संबंध में दिशा-निर्देश देते हुए अधिकारियों को दायित्व सौपे उन्होंने मुख्य अतिथि आगमन, ध्वजारोहण के कार्यक्रम के साथ ही बैठक व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल की साज-सज्जा, स्वल्पाहार, साफ-सफाई, बेरी केटिंग हेतु बांस बल्ली, समारोह स्थल में जनसामान्य पेयजल हेतु पानी टैंकर, फायर बिग्रेड की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सफेद कबूतर, गुब्बारे की व्यवस्था, समारोह स्थल पर रंगोली, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शहीद परिवार को लाने ले जाने की व्यवस्था, समारोह स्थल पर चिकित्सा दल एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सहित पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक करेंगे।

        कलेक्टर ने अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह में विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों से संबंधित झांकियां तैयार करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया, अपर कलेक्टर अनिल सिदार, संयुक्त कलेक्टर सी.एस. पैकरा, एसडीएम श्रीमती अभिलाषा पैकरा, एसडीएम प्रवीण भगत, विजयेन्द्र सारथी, जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, सहित अन्य जिला  अधिकारी उपस्थित रहे।