मनेंद्रगढ़-हम आपको बता दें की पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील ईकाई पामगढ़,खरौदनगर द्रारा मकर संक्रांति के पर्व पर दिनांक 14/01/2024 को पेंशनभोगी नववर्ष मिलन समारोह और प्रीतिभोज(पिकनिक)मनाने टेमपलसिटी शिवरीनारायन मे चिक्तोपला गंगा महानदी के तट पर मेला ग्राउंड उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया उक्त समारोह में बड़ी में संख्या में सिवरीनारायन खरौद,पामगढ़,अकलतरा,बलौद,जांजगीर चांपा,शक्ति,मालखरौद उड़भर, डभरा, जैजेपुर सहित बिलासपुर से पेंशनभोगीगण उपस्थित होकर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया जिसमे मुख्य रूप से
प्रांतीय अध्यक्ष डा0डी.पी.मनहर महासचिव, रतनलाल कैवर्रत, संरक्षक बालमुकूंद चतुर्वेदी,प्रवकता नारायण प्रसाद यादव, जिला अध्यक्ष संतसिह क्षत्री एवं बिलासपुर के कोषाअधयक्ष पी. देवांगन घसिया राम, कमल सत्ति सहित समस्त तहसील अध्यक्ष,उपा अध्यक्ष व कोषा अधयक्षगण व पेंशन, परिवार पेंशनर माताऐं भी मौजुद रही समस्त वकताओं द्रारा संगठन की गतिविधियों को मजबूत करने पर जोर देते हुए पेंशनरों का हौसला बढ़ाया के पशचात सामुहिक रुप से एक साथ मिलकर सभी ने भोज का आनंद लेकर छत्तीसगढ़ पेंशनधारी की एकता और सुदृढ़ता का द्रड़ संकल्प लिया
More News
कोरिया पुलिस का सख्त अभियान: यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई तेज…
राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर विशेष लेख:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से बढ़ रहा छत्तीसगढ़ में शिक्षा का दायरा…
अंग्रेजी शराब परिवहन करना पड़ा भारी … थाना झगराखाड पुलिस की कार्यवाही…