यीशै दास जिला ब्योरो चीफ की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस की कार्यवाही.
जप्त मरूषका -20 नग मैकडोवल शराब एवं 100 नग अंग्रेजी गोवा शराब कुल 21 लीटर 600 एम.एल
जप्त शराब किमत लगभग 15,400/रूपये
पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्धार्थ तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए. टोप्पो के द्वारा लगातार जुआ ,सट्टा ,अवैध शराब मादक पदार्थों पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस तारतम्य में विगत दिनों दिनांक 12/1/24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम घुटरा प्राथमिक स्कूल के पास संजय साहू नाम का व्यक्ति अपने निर्माणधीन मकान के घर के पीछे गढ्ढे में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखकर उक्त गढ्ढे से निकालकर बिक्री कर रहा है। उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्धार्थ तिवारी को अवगत कराया गया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया के निर्देशन पर पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर संजय साहू के घर पर दबिश दे पुछताछ करने पर अपने निर्माणधीन घर के पीछे गढ्ढे से एक बोरी में रखा हुआ 20 नग मैकडोवल व्हिस्की प्रत्येक में 180 एम.एल प्रत्येक किमती 220/रूपये व एक बोरी 100 नग अंग्रेजी गोवा व्हिस्की प्रत्येक 180 एम .एल प्रत्येक किमती 110/रूपये कुल जुमला शराब 21 लीटर 600 एम.एल कुल जुमला रकम लगभग 15400/रूपये का अंग्रेजी शराब आरोपी संजय साहू के द्वारा पेश करने पर जप्त किया गया आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आब . एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर मान. न्यायलय के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी/निरीक्षक मनेंद्रगढ़ अमित कौशिक,स.उ.नि नईम खान,प्र.आर इस्ताक खान ,आर. जितेन्द्र ठाकुर ,प्रदीप लकड़ा,रवि सिंह, कृष्णा दास, गोविंद साहू, उत्तरा कश्यप,की बड़ी सराहनीय भूमिका रही ।
More News
(कोरिया ब्रेकिंग -)चरचा में लूटकांड का पर्दाफाश: तलवार के दम पर 10,000/रू. लूटने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में…
26 जनवरी गणतंत्र दिवस हेतु रिहर्सल कार्यक्रम हुआ संपन्न…
सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान…