यीशै दास जिला ब्योरो चीफ की रिपोर्ट
माननीय स्वास्थ मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा टी.बी. मुक्त अभियान के अंतर्गत टीवी के 2 मरीजों पूरनलाल पनिका, बसंती कुमारी को गोद लेकर उन्हें पोषण आहार विगत 15 जनवरी 2024 को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रदाय किया गया। प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत करीब 6 माह की दवा चलने तक पोषण आहार दिया जाना है स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा भारत को 2025 तक टी.बी. मुक्त करने प्रधान मंत्री जी के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु छत्तीसगढ़ में टीबी मुक्त लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु निर्देश दिया गया
More News
थाना- खड़गवां पुलिस की कार्यवाही… अवैध कबाड़ परिवहन करते पिकप वाहन हुई जप्त… जांच जारी
खोगापानी क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य … नगर पंचायत अध्यक्ष के अथक प्रयासों से नए आयाम को स्थापित कर रहा कोयलांचल क्षेत्र…
आयुक्त ने यात्री प्रतिक्षालय, सुलभ शौचालय, गौठान सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा…