यीशै दास जिला ब्योरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना जनकपुर का एक मवेशी तस्करी का मामला मिडिया के प्रकाश में आया है।जहां पुलिस द्वारा लाखों रूपए के मवेशियों सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। गौरतलब है कि लगातार इन 3-4 दिनों के भीतर यह मवेशी तस्करो पर दुसरी बड़ी कार्यवाही है ।इसके पुर्व दिनांक 29 जनवरी को भी इसी तरह की कार्यवाही देखने को मिली थी ।लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा -निर्देश एवं थाना प्रभारी जनकपुर ओम प्रकाश दुबे के कुशल नेतृत्व से मवेशी तस्करों के हौसले पस्त होते जा रहे ऐसा बताया जा रहा लगातार मवेशियों तस्करों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कार्यवाही किये जाने से भय बना हुआ है।
और पुलिस की जमकर हो रही काबिले तारीफें जिस संबंध में थाना जनकपुर पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है। कि पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्धार्थ तिवारी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए. टोप्पो के मार्गदर्शन पर थाना जनकपुर क्षेत्र में असामाजिक एवं आपराधिक गतिविधियों पर सख्त अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार वैधानिक कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया गया है।जिसके परिपालन में लगातार कार्यवाहियां कि जा रही है। जिस तारतम्य में दिनांक 1/2/24 को मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ मवेशी तस्कर कृषक पशुओं भैस, भैसा,पडवा लगभग 25-30 रास को तस्करी करते हुए छ.ग से म.प्र कि ओर पैदल जा रहे हैं।जो लगातार उक्त मवेशियों को हांक कर क्रुरता पूर्वक मारते-पीटते ले जा रहे हैं। जिन्हें उ.प्र के (उन्नाव) के बुचडखाना ले जाने की तैयारी है। उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर ग्राम – पण्डरी जंगल के मवई नदी के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया जाकर आरोपी लाल बहादुर सिंह आ. मोतीलाल लाल सिंह निवासी जामाडोल बरहोरी थाना जनकपुर जिला एमसीबी (छ.ग) के कब्जे से 26 नग मवेशी जिसमें 23 रास पड़वा 3 रास भैंसी कुल कीमत 260,000/रूपये के मवेशी को जप्त किया गया तत्पश्चात मुख्य आरोपी- बाबूलाल जोगी पुलिस टीम को देखकर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।वहीं सुत्र यह भी बताते हैं कि आरोपियों के विरूद्ध थाना जनकपुर के अप.क्र 30/24 धारा 4, 6, 10 11 (1)(घ)के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार आरोपी लाल बहादुर सिंह को मान . न्यायलय के न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया इस प्रकार लगातार अवैध मवेशी तस्करों पर कार्यवाही जारी रहेगी
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में नवनियुक्त थाना प्रभारी ओम प्रकाश दुबे सहित अन्य थाना स्टाफ की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
कोरिया पुलिस का सख्त अभियान: यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई तेज…
राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर विशेष लेख:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से बढ़ रहा छत्तीसगढ़ में शिक्षा का दायरा…
अंग्रेजी शराब परिवहन करना पड़ा भारी … थाना झगराखाड पुलिस की कार्यवाही…