यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा) की खास रिपोर्ट
थाना पटना – 03 प्रकरण में 04 आरोपी कोयला तस्करी करते गिरफ्तार, 09 बोरी कोयला समेत 01 मोटर साइकिल एवं 03 सायकिल जप्त.
थाना पटना एवं चरचा अंतर्गत 37 बोरियों में लावारिस कोयला बरामद.
बीते दिवस दिनांक 12 मार्च 2024 को मुखबीर जरिए सूचना प्राप्त हुआ की ग्राम -शिवपुर थाना चरचा में अवैध कोयला तस्करी की कोशिश की जा रही है। वहीं दूसरी ओर थाना पटना अंतर्गत भी तस्करी की सूचना प्राप्त हुई। उपरोक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक कोरिया को अवगत कराया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया के मार्गदर्शन में थाना चरचा एवं पटना की ग्राम घटना स्थलों हेतु रवाना किया गया।
पतासाजी के दौरान थाना चरचा के ग्राम शिवपुर के जंगल किनारे बांसबाड़ी में तस्करी करने के लिए 15 बोरी एवं ट्रेन लोडिंग CHL में 17 बोरी इसी प्रकार थाना पटना के ग्राम टेंगनी में 05 बोरी कोयला जूट बोरे में लावारिस हालत में मिला। कोयले से भरी 37 बोरी के एक बोरी का वजन करीब 50 किलो रहा, जिसका कुल वजन करीब 1850 किलो को जप्त किया गया। पुलिस की टीम द्वारा उक्त लावारिस हालत में रखे कोयले को धारा 102 सीआरपीसी के तहत स्वतंत्र गवाहों के समक्ष कार्यवाही कर घटना स्थल से बरामद किया गया है एवं कोयला तस्करों की निरंतर पतासाजी की जा रही है।
03 प्रकरण में 04 आरोपी कोयला तस्करी करते गिरफ्तार, थाना पटना की कार्यवाही
वहीं दिनांक 13 मार्च 2024 को थाना पटना अंतर्गत 03 आरोपी अवैध कोयला खदान से कोयला को अंगा-पूटा बेचने के लिए सायकिल में ले जा रहे थे, जिसमे अवधेश कुमार आ. रामप्रसाद 27 वर्ष, शोभित आ. कमला प्रसाद उम्र 30 वर्ष, संजय आ. रामझुठन उम्र 23 वर्ष तीनो आरोपियों को 03 सायकिल में 02-02 बोरी के कुल 06 बोरी जप्त किया गया। इसी प्रकार मोटर सायकिल में 03 बोरी कोयला ले जा रहे गणेश सिंह आ. रामनारायण तिवारी निवासी मुरमा जो कि हथवार के रास्ते ग्राम डबरीपारा बेचने के लिए ले जा रहा था जिसे अंडर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध CrPC की धारा 41(1)(4) एवं 379 भा.द.वि. के तहत कार्यवाही किया गया है।
गौरतलब है कि दिनांक 05 मार्च को बांसबाड़ी थाना चरचा में इसी प्रकार 50 बोरियो में कोरिया पुलिस द्वारा लावारिस कोयला बरामद किया गया था। भविष्य में भी कोरिया पुलिस अवैध गतिविधियों के नियंत्रण के लिए प्रतिबद्ध है।
More News
(कोरिया ब्रेकिंग -)चरचा में लूटकांड का पर्दाफाश: तलवार के दम पर 10,000/रू. लूटने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में…
26 जनवरी गणतंत्र दिवस हेतु रिहर्सल कार्यक्रम हुआ संपन्न…
सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान…