January 20, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक कोरिया ने किया स्थानांतरण…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि ( सरगुजा)की खास रिपोर्ट

लम्बे समय से एक ही स्थान पर तैनात पुलिस कर्मचारियों का किया गया स्थानांतरण.

पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री सूरज सिंह परिहार द्वारा जिला अंतर्गत पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है। इसमें टीआई, एसआई, एएसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों के नाम शामिल है। इन सभी को आगामी आदेश तक आस्थाई रूप से पदस्थ किया गया है एवं तत्काल नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने हेतु निर्देशित किया गया है।

बता दें कि नए पुलिस अधीक्षक कोरिया के पदभार ग्रहण करने के पश्चात यें प्रथम बार पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियों के स्थानांतरण आदेश को जारी किया गया है। जिसमें जिलेभर के 03 निरीक्षकों के साथ-साथ 05 उप निरीक्षक , 03 सहायक उप निरीक्षक, 05 प्रधान आरक्षक एवं 22 आरक्षकों का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है।

इसमें से रक्षित केंद्र में पदस्थ निरीक्षक विपिन लकड़ा को कोतवाली प्रभारी, निरीक्षक हेमंत अग्रवाल को सोहनत प्रभारी बनाया गया है वहीं बतौर कोतवाली प्रभारी के रूप में पदस्थ निरीक्षक विशाल कुजूर को जिला विशेष शाखा का प्रभार सौंपा गया है।

उपरोक्त स्थानांतरण आदेशों के द्वारा लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात 18 प्रधान आरक्षकों एवं आरक्षकों को अन्यत्र स्थान में तैनात किया गया है। गौरतलब है कि ये अधिकारी कर्मचारी 3 वर्षों से अधिक समय से एक ही स्थान में तैनात थे।