विपिन खुरसेल ब्लाक रिपोर्टर चिरमिरी की खास खबर
एमसीबी पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के द्वारा क्षेत्र में संचालित नशें के कारोबार एवं कारोबारियों तथा अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर अंकुश लगाये जाने निर्देश दिए गए हैं। उक्त क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी अशोक वाडेगावकर एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी दीपिका मिंज के मार्गदर्शन पर पुलिस पेट्रोलिंग/ गस्त दौरान थाना चिरमिरी क्षेत्र अंतर्गत मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि न्यू टिकरापारा गोदरीपारा निवासी इस्माईल कुरैशी उर्फ बडडु अपने पास अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ है।तथा अपने स्कूटी में उक्त गांजा को रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है।उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी चिरमिरी द्वारा पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर जाकर उक्त व्यक्ति को पकड़कर नाम व पता पुछे जाने पर अपना नाम इस्माईल कुरैशी उर्फ बडडु आ. स्व. रहमतउल्ला उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी न्यू टिकरापारा गोदरीपारा चिरमिरी के कब्जे से उक्त मादक पदार्थ गांजा कुल 10 नग पुड़िया बरामद हुआ एवं उक्त मादक पदार्थ गांजा की बिक्री रकम 600/रूपये वहीं सफेद रंग का होंडा स्कूटी क्रमांक CG-16-CM-8059 की तलाशी लिए जाने पर स्कूटी की डिक्की में रखा पीले रंग की पन्नी में भरा मादक पदार्थ ( गांजा) वजन 1 कि.लो 100 ग्राम किमत करीब 22000/ रूपये तथा घटना में प्रयुक्त किया गया वाहन होंडा एक्टिवा स्कूटी क्रमांक सीजी-16-सीएम -8059 किमत लगभग 50000/ रूपये कुल जुमला 72,600/रूपये को समक्ष गवाहों जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया।आरोपी का कृत्य धारा 20(बी) एनडीपीएस. एक्ट के तहत् पाये जाने से दिनांक 29/3/24 को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी/ निरीक्षक चिरमिरी अमित कौशिक,स.उ.नि दौलत राम ,प्र.आर संजय पांडेय, विश्वनाथ सिंह, सुरेश गौड़,आर. अंबुज सिंह, कमलेश साहू, जसप्रीत सैनी,अमित गुप्ता, राजेंद्र कुमार की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
इस प्रकार थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार व कारोबारियों पर सतत् निगाह रखा जा रहा है।जाकर उनके विरुद्ध निरंतर वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है।
More News
(कोरिया ब्रेकिंग -)चरचा में लूटकांड का पर्दाफाश: तलवार के दम पर 10,000/रू. लूटने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में…
26 जनवरी गणतंत्र दिवस हेतु रिहर्सल कार्यक्रम हुआ संपन्न…
सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान…