यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा) की खास रिपोर्ट
संत जोसेफ हायर सेकेण्डरी स्कूल झगराखांड में दिनांक 9 अप्रैल 2024 को आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिए पुरुष वर्ग के प्रशिक्षणार्थियों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस आयोजन में 707 प्रशिक्षणार्थियों को चौदह विभिन्न कक्षों में विभाजित कर उन्हें चुनावी प्रक्रियाओं की गहन जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण सत्र के दौरान, पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक 01 को चुनाव से संबंधित समस्त प्रपत्रों और प्रक्रियाओं की सूक्ष्म जानकारी से अवगत कराया गया। इसमें मुख्य रूप से कर्तव्य प्रमाण पत्र (ई.डी.सी.) और डाक मत पत्र (पोस्टल बैलेट) की प्रक्रिया और महत्व को समझाया गया। इसके अलावा, कर्तव्य प्रमाण पत्र हेतु आवेदन प्रारूप 12 (क) और डाकमत पत्र हेतु आवेदन प्रारूप 12 का वितरण भी किया गया, जिससे कर्मचारी भी चुनाव में अपना मतदान कर सकें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में योगदान दे सकें। इस अवसर पर कलेक्टर, अपर कलेक्टर, और अनुविभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने प्रशिक्षण की सफलता की सराहना की और प्रशिक्षणार्थियों को निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए प्रोत्साहित किया। इस प्रशिक्षण सत्र के माध्यम से लोकतंत्र की मजबूती में योगदान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
More News
(कोरिया ब्रेकिंग -)चरचा में लूटकांड का पर्दाफाश: तलवार के दम पर 10,000/रू. लूटने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में…
26 जनवरी गणतंत्र दिवस हेतु रिहर्सल कार्यक्रम हुआ संपन्न…
सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान…