February 6, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

थाना पोड़ी जी.एम काम्प्लेक्स,पोड़ी नगर निगम , तथा हनुमान मंदिर के अंदर चोरी करने वाले गिरोह के सरगना चोरी के समानो सहित चढ़े पुलिस के हत्थे…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है। कि पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा अंकित गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह के द्वारा जिले में नकबजनी एवं चोरी पर अंकुश लगाए जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के प्राप्त निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगावकर नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी दीपिका मिंज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पोड़ी उप निरीक्षक गंगा साय पैकरा के नेतृत्व पर चोर‌ गिरोह के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही किया गया है। थाना पोड़ी पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि अज्ञात चोर गिरोह सक्रिय होकर आस-पास नगर पालिका निगम S.L.R.M सेंटर जी.एम कांपलेक्स, हनुमान मंदिर से ताला तोड़कर दान पेटी एवं रुपए चोरी कर लिए हैं। कि उक्त सूचना पर थाना पोड़ी में अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध कर उक्त चोरों की धर पकड़ हेतु टीम गठित किया गया जाकर चोरों की गतिविधियों पर नजर रखना गठित पुलिस टीम द्वारा बिछाए गए जाल में बीती रात 2:30 बजे अजय कुमार व कल्लू उर्फ विनेश्वर के साथ 2 अन्य साथी चोरी की फिराक में घूमते फस गए जिनको घेराबंदी कर दबोचा गया जिनका नाम और पता पूछे जाने पर क्रमवार अपना नाम 1-अजय कुमार आ. हरीशचंद्र बसोर उम्र करीब 20 वर्ष निवासी – केराडोल पोड़ी थाना – पोड़ी जिला – एमसीबी छ.ग
2-कल्लू उर्फ विनेश्वर कुमार आ. राजा बसोर उम्र लगभग 20 निवासी – केराडोल पोड़ी थाना – पोड़ी जिला – एमसीबी छ.ग का होना बताएं जो अपने साथ दो अन्य नाबालिक बालकों को भी चोरी करने के लिए अपने साथ लेकर निकालना बताएं जिन्हें सख्ती से अलग-अलग पूछताछ किए जाने पर दिनांक 1/4/24 की मध्य रात्रि में हनुमान मंदिर के दरवाजा की कुंडी व ताला को तोड़कर मंदिर के अंदर प्रवेश कर मंदिर में रख लोहे की दान पेटी व अंदर रख रुपए को चोरी करना तथा दिनांक 25/3/24 को नगर पालिका निगम S.L.R.M सेटर से इलेक्ट्रॉनिक तराजू , तथा बेलचा की चोरी करना, एवं जीएम कांपलेक्स पोड़ी के अंदर घरों में घुसकर कुर्सी, बाल्टी, पंखा तथा अन्य स्थानों से दो नग टुल्लू पंप चोरी करना स्वीकार किये जिनके कब्जे से उक्त चोरी की सभी सामग्री व मंदिर के दान पेटी एवं रुपए को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। वही आरोपियों को मान. न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पोड़ी गंगा साय पैकरा,स.उ.नि कमलेश पांडेय, केश्वर राम मरावी ,प्र.आर अशोक एक्का, संतोष सिंह, आर. नवीन कुमार, नियाजउद्दीन, शहबाज, यशवंत सिंह, चंद्रभूषण, पीतांबर सिंह, प्रदीप पांडेय, राम प्रकाश, लिंगराज मंडल की बड़ी सराहनीय भूमिका रही