January 24, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

5 कि.लो ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) परिवहन करते …1 युवक चढ़ा सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस के हत्थे

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि ( सरगुजा) की खास रिपोर्ट

करीब 40000 रू .का मादक पदार्थ गांजा सहित परिवहन में प्रयुक्त किया गया मोटर सायकल अनुमानित किमत लगभग 30000/रू .

हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार तथा कारोबारीयो के विरुद्ध नकेल कसने हर संभव प्रयास करते नजर आ रही
उक्त क्रम में सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी एक युवक को 5 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
विदित हो कि पुलिस अधीक्षक एमसीबी चन्द्रमोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडे गांवकर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए टोप्पो द्वारा लगातार जुआ, सट्टा,अवैध शराब, मादक पदार्थों पर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया था।इसी तारतम्य में पुलिस को दिनांक 8/4/24 को मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्गेश महरा नाम का व्यक्ति बिजुरी मध्यप्रदेश से मनेन्द्रगढ़ की ओर गांजा बिकी करने आ रहा है।तत्काल उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक एमसीबी चन्द्रमोहन सिंह को अवगत कराया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडे गांवकर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए. टोप्पो द्वारा थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गिरफ्तार करने हेतू निर्देशित किया गया। जिस पर टीम गठित कर सिद्धबाबा घाट के पास जाकर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ पर व्यक्ति ने अपना नाम दुर्गेश महरा आ.भीमसेन महरा उम्र करीब 24 वर्ष निवासी स्कूलपारा झिरिया थाना बुढ़ार जिला शहडोल (म.प्र.) का होना बताया। पुलिस को व्यक्ति के पास एक पिट्ठू बैग मिला, जिसकी तलाशी ली गई,बैग के अन्दर भूरे रंग के टेप से लपेटा
हुआ 05 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 05 किलो ग्राम गांजा कीमत लगभग 40,000/-रूपये एवं एक मोटर सायकल बिना नंबर की कीमत 30,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध
सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ में अप.क्र121 / 24 धारा 20 (बी) एन. डी. पी. एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी/निरीक्षक सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ अमित कश्यप , स.उ.नि चेतन राम राजवाडे,,प्र.आर. इस्तायक खान, प्र.आर. पुष्कल सिन्हा आर. भूपेन्द्र यादव, राकेश तिवारी, जितेन्द्र ठाकुर की बड़ी सराहनीय भूमिका रही