यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा) की खास रिपोर्ट





हम आपको बता दें कि टैक्सी यूनियन कल्याण समिति सम्पूर्ण भारत के तत्वावधान में (छ.ग )प्रदेश अध्यक्ष जय जयसवाल के अगुवाई और टैक्सी यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान. सुशील सिंह चौहान जी के अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ सहित मध्य प्रदेश के संयुक्त पदाधिकारी गणों के साथ मिल सद्भभावना मिलन यात्रा विगत दिनों दिनांक 5 अप्रैल से प्रारंभ हो 11 अप्रैल तक किया गया जिसमें युनियन के पदाधिकारी सहित अन्य सदस्यों से भेट/मुलाकात किया गया जिस दौरान आत्मिय मुलाकात कर फुल मालाओं से स्वागत किया गया तत्पश्चात टैक्सी यूनियन कल्याण समिति सम्पूर्ण भारत के यजस्वी, उर्जावान प्रदेश अध्यक्ष छ.ग जय जयसवाल द्वारा आभार प्रकट करते हुए।यह भी उम्मीद व्यक्त किया गया है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश युनियन के सदस्यों लिए सदैव समर्पित रहेंगे्
उक्त यात्रा को महोत्सव के रूप में बदलने वाले टीमों में मनेंद्रगढ़, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, सतना, पन्ना, खजुराहो, छतरपुर, महोबा, राठ, उरई, जालौन, मैनपुरी, लखनऊ,अयोध्या , बनारस,रैनुकुट, अनपरा, सिंगरौली,बैढन, आदि का प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने आभार व्यक्त किया है।
More News
अरुण देव गौतम बने छत्तीसगढ़ के नये डीजीपी…
डॉ. आर.एन.एस. बी.एड. कॉलेज मौहारपारा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन…
टैक्सी यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष का (छत्तीसगढ़)एक दिवसीय प्रवास हुआ सम्पन्न… कई पदाधिकारी रहे उपस्थित ….