यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर
लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिएमनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं संग्रहण केंद्र के लिए सीजीएसडब्ल्यूसी गोदाम चैनपुर को स्ट्रांग रूम बनाया गया है। जहां से मतदान दलों को 06 मई 2024 की सुबह 06ः00 बजे से मतदान सामग्री का वितरण एवं 7 मई 2024 को मतदान समाप्ति पश्चात चूंकि भरतपुर-सोहनत दूरस्थ क्षेत्र होने कारण मतदान सामग्रियों का संग्रहण 08 मई 2024 की सुबह तक पूर्ण होने की संभावना है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए अधिकारी-कर्मचारी के वाहनों के लिए पार्किंग एवं आम नागरिकों के लिए मार्ग की व्यवस्था की गई है। जिसके तहत पार्किंग व्यवस्था अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत के लिए वाहन नियंत्रण शाखा विधानसभा क्षेत्र क्र. 01 के लिए सीजीएसडब्ल्यूसी गोदाम चैनपुर को स्ट्रांग रूम के सामने पार्किंग स्थल का चयन किया गया है। जहां पर मतदान दल की बसों एवं चार पहिया वाहनों के लिये पार्किंग की व्यवस्था किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 मनेंद्रगढ़ के लिए वाहन नियंत्रण शाख विधानसभा क्षेत्र क्र. 02 के लिए 18 वीं बटालियन के लिए जाने वाली रोड़ के तरफ पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 01 व विधानसभा 02 के लिए मतदान दल कर्मी जो स्वयं के वाहन से आयेंगे, उनके लिए भी अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही शासकीय वाहनों के लिए भी स्थल का निर्धारण कर लिया गया है।
More News
दिवाली के दिन विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में छुपकर खेल रहे थे जुआ …कोरिया पुलिस ने दबिश देकर अलग-अलग प्रकरणों में हिरासत में लिए कुल 28 जुआरी…
मनेन्द्रगढ/ब्रेकिंग – प्र.आर के निवास पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री…
थाना प्रभारी ने दिया … अपने स्टाफों को दीवाली तोहफा …