November 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

पत्रकार- रईस अहमद हत्याकांड मामले मे फरार(नाबालिक)चढा (झारखंड )गढ़वा से एमसीबी पुलिस के हत्थे…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि- एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना-मनेंद्रगढ़ के चनवारीडाड में हुई पत्रकार की हत्या संबंधित मामले पर एमसीबी पुलिस द्वारा तत्वरित कार्यवाही करते हुए 02 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।वहीं उक्त मामले में फरार एक अन्य नाबालिक को उसके निवास-स्थान झारखंड से गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।


उक्त संबंध में थाना मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि -थाना मनेंद्रगढ़ के अप.क्र 159/24 धारा 302,201,120(बी)34 भादंसं के प्रकरण में मृतक रईस अहमद के हत्याकांड से संबंधित मामले पर पुर्व में 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।तथा उक्त प्रकरण में 01 आरोपी फरार चल रहा था।कि संघर्षरत बालक को उसके मूल गृह ग्राम -घुरवा खुर्द थाना-मझियाव जिला -गढवा (झारखंड) से उसके परिजन के साथ लेकर (मनेंद्रगढ़)आया गया एवं वैधानिक कार्यवाही करते हुए मान. अध्यक्ष महोदय किशोर न्याय बोर्ड (बैकुंठपुर)के समक्ष पेश कर सुधार गृह भेजा गया

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी/ निरीक्षक मनेंद्रगढ़ अमित कश्यप,स.उ.नि चेतन राजवाड़े, राकेश शर्मा,किशन चौहान,नईम खान,प्र.आर इस्तयाक खान, मुमताज खान, हेमंत मिंज, पुष्कल सिन्हा, हितेश्वर राजवाड़े,आर. दुबेद्र यादव की बड़ी सराहनीय भूमिका रही