यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर


01 जुलाई 2024 से तीन नये संशोधित आपराधिक कानून के क्रियान्वयन के सम्बंध में 06 जून 2024 को पुलिस मुख्यालय नया रायपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से आरक्षक अनिल जांगड़े, आरक्षक लिंगराज मण्डल एवं आरक्षक रवि सिंह शामिल हुये। जिनके द्वारा जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के सीसीटीएनएस आपरेटरों का 10 जून 2024 को श्री अशोक वाडेगांवकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस मुख्यालय से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर द्वारा थाना के सीसीटीएनएस आपरेटर को भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस) 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 को सीसीटीएनएस सीएएस सॉफ्टवेयर में क्रियान्वयन के सम्बंध में जानकारी दी गई। साथ ही एनसीआरबी संकलन मोबाईल एप एवं https://ncrb.gov.in/uploads/SankalanPortal/Index.html का उपयोग करके नवीन संशोधित कानूनों के बारे में जानकारी लिया जा सकता है।
तीन नये संशोधित आपराधिक कानून के प्रशिक्षण में आरक्षक अनिल जांगड़े, लिंगराज मण्डल थाना पोड़ी, आरक्षक रवि सिंह, थाना जनकपुर, आरक्षक बाबूलाल सायतोड़े, थाना झगराखाण्ड, आरक्षक मनोज लकड़ा, थाना कोटाडोल, आरक्षक विनोद टोप्पो, थाना मनेन्द्रगढ़, आरक्षक अभय रजक, थाना मनेन्द्रगढ, आरक्षक गणेश सिंह, थाना खड़गवां, आरक्षक रूबेन लकड़ा, थाना चिरमिरी उपस्थित रहे।
More News
जिले के सभी नगरीय निकायों की मतगणना सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप से हुआ संपन्न…
दुर्घटना कारित करने वाला आरोपी…चढ़ा झगराखाड पुलिस के हत्थे
इंटरनेशनल दौड़ प्रतियोगिता में…एमसीबी जिले के 02 महिलाओं ने रचा इतिहास…