यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट



एमसीबी/ चिरमिरी -हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत चौकी कोरिया का एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला मीडिया के प्रकाश में आया है ।जहां क्रमवार पृथक-पृथक मवेशी मालिकों द्वारा पुलिस चौकी कोरिया में फरियाद लगा अपने गुम मवेशियों के संबंध में शिकायत दर्ज कर दिया गया है। उक्त संबंध में प्रार्थी 1-गुलाम मोहम्मद हुसैन आ. स्व.बिकाऊ निवासी -वार्ड .क्र 35 बाजारपारा त्रिलोकी नगर डोमनहिल जिला एमसीबी छ.ग के द्वारा अपने शिकायत में उल्लेखित किया गया है ।कि यह करीब 12 वर्षों से भैंस रख पालन कर अपनी जीवका चल रहा है। इसकी भैंस डोमनहिल या आसपास की जगह छोड़कर कहीं नहीं जाती थी। जो लगभग 45 दिन से 02 नग मुर्रा भैंस वापस घर नहीं आ रही है। चिरमिरी एवं आसपास की जगह में ढूंढा है। उनका कुछ पता नहीं चल रहा है। मुझे चोरी हो जाने का संदेह है।
जिसकी शिकायत प्रार्थी -द्वारा दिनांक 20/6/24 को दर्ज कराया गया है। तत्पश्चात प्रार्थी-2 बीरबल शाह आ. रामनरेश शाह निवासी-वार्ड क्र.40 सोनावनी क्लब दफाई डोमनहिल चिरमिरी द्वारा दिनांक 20/6/24 को चौकी कोरिया में उपस्थित हो इस आशय की शिकायत किया गया है। कि यह विगत 10 वर्षों से भैंस व गाय रखकर पालन कर अपनी जीविका चला रहा है। इसकी भैंस डोमनहिल या आसपास की जगह छोड़कर कहीं नहीं जाती थी। तथा प्रार्थी द्वारा अपने शिकायत में यह भी उल्लेखनीय किया है। कि मेरी 01 नग भैस मुर्रा दिनांक 2/6/24 से वापस नहीं आ रही है। मैंने लगभग चिरमिरी एवं आसपास की जगह में ढूंढा हूं। मुझे संदेह है कि मेरी भैंस को चोरी कर लिया गया है। वहीं उक्त संबंध में एक अन्य प्रार्थी -3 प्रमोद कुमार आ. दीनानाथ यादव निवासी – वार्ड क्र.40 सोनावनी नाका के पास डोमनहिल चिरमिरी जिला एमसीबी द्वारा अपने शिकायत में बताया गया है। कि यह विगत 40 वर्षों से भैंस रखकर पालन कर अपनी जीविका चल रहा है। मेरी भैंस डोमनहिल या आसपास की जगह छोड़कर कहीं नहीं जाती थी। प्रार्थी की 03 नग गर्भवती पडिया/भैंस
01 नग छोटी पडिया/ भैंस 05 नग बड़ी पडिया,02 नग मुर्रा भैंस,01 मैनी भैंस कुल 12 नग भैंस दिनांक 2/6/24 से वापस घर नहीं आ रही है। जिसकी काफी पता तलाश खोजबीन किया गया है। प्रार्थी -द्वारा आशंका व्यक्त किया गया है कि मेरी भैंस चोरी हो गई है। तदउपरांत प्रार्थीगणों द्वारा मीडिया माध्यम गुम अथवा चोरी हुई भैंस के संबंध में मवेशी मालिकों को पता या फोटो व्हाट्सएप किए जाने नंबर 9399860774,या 8962284362 जारी किया गया है। तथा मवेशी मालिको द्वारा पता बताने वाले संबंधित व्यक्ति को 5000/रू. नगद इनाम की घोषणा की गई है।
More News
उज्जवल दीवान के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस परिवार विधानसभा घेराव करने निकला पुलिस ने रोका…
खड़गवां पुलिस को 72 लीटर अवैध शराब पकड़ने में मिली सफलता …
कला किसी पहचान की मोहताज नहीं…बना चर्चा का विषय…