यीशै दास संभाग प्रतिनिधि(सरगुजा) की खास रिपोर्ट
![](https://chhattisgarhlions.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240701_224357.jpg)
![](https://chhattisgarhlions.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240701_224544.jpg)
![](https://chhattisgarhlions.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240701_224615.jpg)
![](https://chhattisgarhlions.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240701_224329.jpg)
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है। कि दिनांक 23/6/24 को प्रार्थी- सतीश कुमार अग्रवाल आ. स्व. घनश्याम दास अग्रवाल उम्र लगभग 65 वर्ष निवासी-विवेकानंद चौक मनेंद्रगढ़ के द्वारा थाना सिटी कोतवाली उपस्थित हो रिपोर्ट दर्ज कराया की वह अपनी स्कूटी मेस्ट्रो क्रमांक CG-16-CG-1636 को घर के बाहर रखा था। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। उसी प्रकार रेलवे कॉलोनी मनेंद्रगढ़ निवासी सुभाष कुमार द्वारा दिनांक 29/6/24 को थाना सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की यह अपनी मोटरसाइकिल लिवो होंडा को अपने घर के बाहर खड़ा किया था। जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थीगणों की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया वहीं मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटना में वृद्धि होने पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा तथा पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी अशोक वाडेगावकर , एसडीओपी मनेंद्रगढ़ अलेक्सियुस टोप्पो के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर मोटरसाइकिल चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी दौरान घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल गया जिसमें एक आरोपी स्कूटी को ले जाते दिखा जिसके संबंध में पतासाजी किये जाने पर मुखबिर माध्यम पता चला कि मौहारपारा मनेंद्रगढ़ का रहने वाला विकास कुमार कोल जो पिछले 2-3 सालों से मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से मोटरसाइकिल को चोरी कर बिक्री कर रहा है। जिसे पुलिस की विशेष टीम द्वारा काफी प्रयास पश्चात आरोपी विकास कोल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा विगत 2 वर्षों से (छ.ग) तथा (म.प्र) से दोपहिया वाहनों को चोरी करना और नंबर प्लेट बदलकर , सस्ते दामों में विक्रय करना बताया आरोपी-विकास कुमार कोल के कब्जे से कुल 09 नग दो पहिया वाहन एवं आरोपी के निशानदेही पर सुमित जैन उर्फ मेहुल जैन उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी चैनपुर थाना मनेंद्रगढ़ के कब्जे से 04 नग मोटरसाइकिल बरामद किया गया तथा निलेश लकड़ा उम्र करीब 27 वर्ष निवासी-रापाखेरवा के कब्जे से 03 नग मोटरसाइकिल कुल 16 नग मोटरसाइकिल अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है। को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मान.न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
वहीं उक्त संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी अशोक वाडेगावकर-
द्वारा मीडिया को प्रेस कॉन्फ्रेंस माध्यम जानकारी देते हुए बताया कि -जिन आरोपियों को पकड़ा गया है। उनके कब्जे से 16 नग मोटरसाइकिल बरामद हुई है। काफी दिनों से शहर में शहर के आसपास मोटरसाइकिल वाहन चोरी की सूचना मिल रही थी । इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आईजी महोदय और एसपी महोदय द्वारा सख्त निर्देश दिया गया था । की वाहन चोरी लगातार बढ़ रही है। इस पर अंकुश लगाने के लिए और इनको पकड़ने के लिए भरसक प्रयत्न की जा रही थी। उसी आदेश और निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबिर लगाए गए थे । इसी मुखबिर सूचना पर तीन आरोपी पकड़ाए है। इसमें निलेश लकड़ा , विकास कुमार कोल, सुमित जैन इनके पास से 16 नग मोटरसाइकिल वाहन बरामद हुए हैं । इनके द्वारा जो वाहन बाहर खड़े हैं,या हासपिटल के बाहर खड़े हैं,या बाजार में कहीं खड़े हैं । उन वाहनों को उठाकर दूसरे क्षेत्र में बेच देना , और दूसरे क्षेत्र के वाहनों को लाकर इस क्षेत्र में बेच देना बताएं है । इनसे जो 03 नग वाहन बरामद हुए हैं।वो यहां के अपराधों में सगलन है।जिसमें फरियादी कि रिपोर्ट पर यहां अपराध पंजीबद्ध है। अन्य जो वाहन है वो अपने राज्य से बाहर या अन्य थाना क्षेत्रों से चुराए हुए हैं । उसके संबंध में चेचिस नंबर, इंजन नंबर लेकर उसकी जांच करवा कर आरटीओ से जानकारी लेकर उसका पता लगाया जाएगा सरहदी थानों में सूचना भेजी जा रही है। कि आपके यहां से यह वाहन इस कलर की, चेचिस नंबर, इंजन नंबर इतना है। चोरी हो तो हमसे संपर्क करें । ताकि विधिवत जो कानून की प्रक्रिया है उसके तहत वाहन को ट्रांसफर करेंगे अभी इनको गिरफ्तार कर लिया गया है और असल अपराध के अंतर्गत इनको हम मान. न्यायालय में प्रस्तुत करेंगे।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी/निरीक्षक मनेंद्रगढ़ अमित कश्यप, उप .नि सतेन्द्र सिंह,स.उ.नि नईम खान,स.उ.नि मनीष तिवारी,स.उ.नि चेतन राजवाड़े,प्र.आर इस्तयाक खान, पुष्कल सिन्हा, राकेश शर्मा,आर. जितेन्द्र ठाकुर, भुपेंद्र यादव,राकेश तिवारी की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।
More News
(कोरिया ब्रेकिंग -)चरचा में लूटकांड का पर्दाफाश: तलवार के दम पर 10,000/रू. लूटने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में…
26 जनवरी गणतंत्र दिवस हेतु रिहर्सल कार्यक्रम हुआ संपन्न…
सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान…