November 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

पानी की समस्या से निजात दिलाए जाने नगर पंचायत लेदरी द्वारा कराया गया डेम का निर्माण…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर

हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत लेदरी नगर पंचायत के द्वारा लेदरी जाने वाले मोड़ के समीप डेम का निर्माण कराया गया है।ताकि पानी की समस्या से लोगों को निजात दिलाया जा सके ।
उक्त संबंध में नगर पंचायत लेदरी अध्यक्ष -श्रीमती सरोज यादव द्वारा मिडिया को जानकारी दे कर बताया कि – इससे बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा ,नगर वासियों को गर्मी के समय किस तरह से लोग निस्तार करते थे । क्योंकि हमारे लेदरी में पानी की विकराल रूप से समस्या बनी थी ।जो हमारा लगातार प्रयास रहता है।उसका समाधान कर सके ।उसी को लेकर डेम का निर्माण कराया गया है। इससे हमारा जल स्तर भी बढ़ेगा और लोगों के छोटी – मोटी समस्याओं का निदान भी होगा