यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर



हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत लेदरी नगर पंचायत के द्वारा लेदरी जाने वाले मोड़ के समीप डेम का निर्माण कराया गया है।ताकि पानी की समस्या से लोगों को निजात दिलाया जा सके ।
उक्त संबंध में नगर पंचायत लेदरी अध्यक्ष -श्रीमती सरोज यादव द्वारा मिडिया को जानकारी दे कर बताया कि – इससे बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा ,नगर वासियों को गर्मी के समय किस तरह से लोग निस्तार करते थे । क्योंकि हमारे लेदरी में पानी की विकराल रूप से समस्या बनी थी ।जो हमारा लगातार प्रयास रहता है।उसका समाधान कर सके ।उसी को लेकर डेम का निर्माण कराया गया है। इससे हमारा जल स्तर भी बढ़ेगा और लोगों के छोटी – मोटी समस्याओं का निदान भी होगा
More News
अवैध शराब सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…
प्रदेश में अवैध अप्रवासियों की सूचना के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी..
पेयजल पाईप को खुला छोड़…. लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा ठेकेदार…जिम्मेदार कौन?