November 7, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नये कानून को लेकर थाना झगराखाड में ली गई पत्रकारो की बैठक…दी गई कानून की विधिवत जानकारी

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि(सरगुजा)की खास रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा बनाये गये तीन नवीन कानून संबंध में पुलिस द्वारा लोगों को जानकारी पहुंचाने उद्देश्य से निम्न प्रकार से कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। वही उक्त क्रम में दिनांक 11/7/24 को वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन के आधार पर एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना झगराखाड में पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह, तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी अशोक वाडेगावकर के निर्देशानुसार
डीएसपी एमसीबी व एसडीओपी मनेंद्रगढ़ ए. टोप्पो की गरिमामय उपस्थिति में थाना परिसर झगराखाड में पत्रकारों से रूबरू हो नए कानून संबंध में क्रमवार निम्न प्रकार की जानकारी से अवगत कराया गया और पत्रकारों को जानकारी से भी साझा किया गया जिससे नए कानून का प्रचार-प्रसार बेहतर रूप से हो सके ।
और जनता के मध्य भी नए कानून का विस्तार हो तत्पश्चात उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह भी है। की पुलिस एवं पत्रकारों के बीच की दूरी समाप्त हो और एक अच्छा व्यवहार पुलिस और पत्रकारों के मध्य स्थापित हो सके ।

वहीं उक्त क्रम में एसडीओपी मनेंद्रगढ़ ए. टोप्पो द्वारा मीडिया को जानकारी देकर बताया कि – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश पर जितने जिले के पत्रकार बंधु हैं। उनको नए कानून संबंध में बताने के लिए बैठक रखी गई थी। उन्हें भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय न्याय संहिता 2023 के संबंध में जानकारी दी गई ‌। आगे इसी कड़ी में श्री टोप्पो द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कानून जब लागू किया गया उसके पूर्व ही से हमारे एसपी सर ने एक चार्ट बनाकर के टाइम टेबल बनाकर दिया गया था ‌। उसको पृथक से अलग-अलग पूरे जिले में आम आदमी को, चेंबर कॉमर्स को, पत्रकार बंधुओ को, एवं महिला संगठन को, स्कूल, कालेज में जानकारी देने का प्रावधान किया गया है ।और उसी क्रम में आज जानकारी दी जा रही है।

वही उक्त दौरान थाना प्रभारी/ उप निरीक्षक झगराखाड सुनील तिवारी, उप .नि अशोक मिश्रा ,चौकी प्रभारी खोगापानी राकेश शर्मा,स.उ.नि गोपाल दत्त डहरिया ,प्र.आर दानिश शेख , संतोष सिंह ,रवि शर्मा,आर. इंद्रजीत, उदयभान, बसंत कुमार ,राजेश सेन , कमलेश सोनवानी , प्रमोद यादव ,सैनिक भुपेंद्र सिंह म.आर जमुना सिंह सहित अन्य थाना स्टाफ एवं पत्रकारों की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम का समापन किया गया