यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट



जिला जिला एमसीबी के नगरपालिका मनेंद्रगढ़ नपं लेदरी,खोंगापानी,झगराखांड में कर्मचारियों ने की कलमबंद हड़ताल नव नियुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के आवाहन पर संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर तीन चरणों में आंदोलन किया जा रहा है। जिसका प्रथम चरण में काला फीता लगाकर दो दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया इसके पश्चात द्वितीय चरण में दिनांक 22/7/24 को पूरे छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकाय मे कलम बंद हड़ताल किया गया। जिसके अनुक्रम में नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़, नपं लेदरी,झगराखांड,खोंगापानी के सभी कर्मचारियों द्वारा कलम बंद रख कर संघ द्वारा मांग का समर्थन किया गया।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ के अधिकांश नगरीय निकायो में 2-4 माह का वेतन भुगतान लंबित है। जिसके कारण से अधिकारियों कर्मचारियों के परिवार का भरण-पोषण करने में विकराल समस्या उत्पन्न हो रही है। साथ ही मानसिक तनाव बना हुआ है। उक्त संबंध में नगरीय प्रसाशन मंत्री को समस्या अवगत कराया जा चुका है लेकिन मंत्री द्वारा समस्या का समाधन नही किया गया जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है। संघ द्वारा लगातार समस्या का स्थायी निदान हेतु बारंबार निवेदन मंत्री से लेकर उच्च कार्यालय से तक किया गया किन्तु कहीं से कोई प्रतिक्रिया नहीं प्राप्त होने पर संघ के आव्हान पर पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश नगरीय निकायो में चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है।कलम बंद हड़ताल सरकार की ओर ध्यान आकर्षण कराने हेतु रखी गई है।
उक्त हड़ताल में निकाय के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का सहयोग मिल रहा। पूरे प्रदेश में 29/07/2024 को सभी जिला में एक दिवसीय हड़ताल करेंगे यदि मांग पूरी नही होगी तो अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाएंगे ऐसा संघ द्वारा जानकारी भी दी गई है।
More News
दर्री -पुलिस की बड़ी कार्रवाई … अवैध कबाड़ की एक बड़ी खेप बरामद …03 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
कोरबा पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध की जा रही सघन कार्यवाही …
अब फर्जी डॉक्टरों की खैर नही…. एक्शन में स्वास्थ्य मंत्री…