यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिले के ग्रामीणजन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए। आज के जनदर्शन में आवेदक परम कुमार निवासी आमाडाड़ ने आमाडाड़ के कोतवार द्वारा शासकीय भूमि का पट्टा बनवाकर बेचने के संबंध में शिकायत की। साथ ही प्रीतम रजक निवासी चनवारीडाड ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में, कलावती निवासी पाराडोल सहायता राशि न प्राप्त होने के सम्बन्ध में, फुलमत निवासी लाई ने भूमि के संबंध में, उर्मिला नामदेव निवासी शिविल लाइन मनेन्द्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ में बिना प्रशिक्षण अभ्यर्थियों द्वारा चिकित्सक कार्य करवाने के संबंध में, रामकुमार साहू निवासी लालपुर भूमि के संबंध में, रमेशराम निवासी बैरागी भूमि खसरा नंबर 100/2 में सभी का नाम जोड़े जाने के संबंध में, राजाराम निवासी बरकेला फौती नामांतरण के संबंध में, अंगद सिंह निवासी खैरवना फौती नामांतरण के संबंध में, अमानसिंह निवासी बिहारपुर ने मुआवजा राशि प्रदाय किये जाने के संबंध में, उपकार केशरवानी निवासी एम.आई.इराकी के सभी तरह के रिटायरमेंट फंड रोके जाने के संबंध में, कौशिल्या निवासी तेन्दुड़ाड भूमि सम्बंधित दस्तावेजों के नकल प्राप्त करने के संबंध में, सोभई निवासी बहरासी भूमि के संबंध में, कामिल लकड़ा निवासी केवटी ने काबिज वन भूमि को जबरन अतिक्रमण के संबंध में, मुनीर अहमद निवासी झगराखाण्ड ने पासपोर्ट बनवाने के संबंध में, मुरलीधर सोनी निवासी मनेंद्रगढ़ भूमि के संबंध में, गेंदलाल बैगा निवासी जनकपुर ने अवैध कार्यो की जांच कर कार्यवाही करने के संबंध में, परमकुमार आमाडांड दिए गए आवेदन पर कोई कार्यवाही न किये जाने के संबंध में, मीना जायसवाल निवासी मनेन्द्रगढ़ ने शासकीय उचित मूल्य की दूकान वार्ड नं. 07 एवं 14 आई.डी क्र. 531002010 के संचालन के संबंध में, महरू निशा निवासी मनेन्द्रगढ़ भूमि के संबंध में शिकायत लेकर उपस्थित हुए थे। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
More News
दर्री -पुलिस की बड़ी कार्रवाई … अवैध कबाड़ की एक बड़ी खेप बरामद …03 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
कोरबा पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध की जा रही सघन कार्यवाही …
अब फर्जी डॉक्टरों की खैर नही…. एक्शन में स्वास्थ्य मंत्री…