यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा) की खास खबर
थाना-पटना, जिला कोरिया (छ०ग०)
के अप.क्र – 0/24 धारा – 376 (घ) (क),315, 506, भा०द०सं० एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट
अभियुक्तगणः-
1- रमिंन्द्र सिंह गोड़ उर्फ़ छोटू जाति गोड़ उम्र करीब 20 वर्ष
2- संदीप चेरवा जाति चेरवा उम्र लगभग 19 वर्ष
3- तुजफान उर्फ़ तूफ़ान जाति- पनिका उम्र करीब 19 वर्ष
प्रार्थी ने दिनाँक 01 अगस्त 2024 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लड़की जो मेरे रिश्तेदार के यहाँ रहकर पढ़ाई करती थी। अभी पिछले शुकवार को प्रार्थी की पत्नी ने बताया कि उसकी पुत्री 04 महिना की गर्भवती है ।फिर प्रार्थी और उसकी पत्नी के द्वारा अपनी पुत्री से पूछने पर उसने बताया कि अप्रैल में वह स्कूल गयी थी।शाम करीब 4 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद वापस घर जा रही थी। उसी रास्ते में संदीप चेरवा, तुजफान पनिका एवं रमिंन्द्र सिंह उर्फ़ छोटू, बैल चरा रहे थे। वहीं रास्ता में मुझे रोककर मेरे साथ खण्डहर में ले जाकर पहले संदीप, फिर तुजफान और आखरी में रमिंन्द्र सिंह उर्फ़ छोटू बारी-बारी से बलात्कार किये है ।और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दिए है।
जब उक्त नाबालिग लडकी का स्वास्थ्य खराब हुआ तब पता चला कि इसकी लडकी को आरोपीगण संदीप चेरवा, तुजफान पनिका और रमिंन्द्र सिंह उर्फ़ छोटू तीनों के बलात्कार से वह गर्भवती हो गई और आरोपी तुजफान पनिका ने गर्भपात कराने के लिए दवाई खिलाया है। जिससे उक्त लड़की का तबियत खराब हुआ है।
प्रार्थी -की रिपोर्ट पर थाना पटना मे धारा 376 (घ)(क), 315, 506, भा०द०सं० एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। घटना स्थल थाना पटना क्षेत्र का न होने पर भी पुलिस द्वारा पर्याप्त गंभीरता एवं संवेदनशीलता दिखाते हुए थाना पटना में जीरो में अपराध पंजीबद्ध कर सम्बंधित थाना को ट्रांसफर किया गया है।
उक्त प्रकरण में तीनो आरोपियों को कोरिया पुलिस द्वारा फरार होने से पहले दबिश देकर अविलम्ब दिनांक 2/8/24 को हिरासत में लिया गया है, उपरोक्त तीनो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ।एवं दिनांक 03 अगस्त 2024 को रिमांड पर भेजनें की कार्यवाही की जा रही है।
More News
थाना- खड़गवां पुलिस की कार्यवाही… अवैध कबाड़ परिवहन करते पिकप वाहन हुई जप्त… जांच जारी
खोगापानी क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य … नगर पंचायत अध्यक्ष के अथक प्रयासों से नए आयाम को स्थापित कर रहा कोयलांचल क्षेत्र…
आयुक्त ने यात्री प्रतिक्षालय, सुलभ शौचालय, गौठान सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा…