January 17, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

एसपी कोरिया ने पुलिस सब्सिडियरी कैंटीन का किया औचक निरीक्षण, सामग्री की गुणवत्ता पर दिया जोर…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

थाना अजाक में एसपी कोरिया ने की आकस्मिक जांच, तीन अधिकारी पाए गए गैरहाजिर, कारण बताओ नोटिस जारी.

पुलिस अधीक्षक कोरिया  सूरज सिंह परिहार ने पुलिस सब्सिडीयरी कैंटीन और थाना अजाक का सरप्राइज विजिट किया। शासन द्वारा पुलिस कल्याण के लिए पुलिस सब्सिडियरी कैंटीन का संचालन एक महत्वपूर्ण कदम है, जहां बाजार दरों से काफी कम मूल्य पर उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। इस उद्देश्य से, एसपी कोरिया ने पुलिस कैंटीन में सामग्रियों की कमी को देखते हुए नारजगी व्यस्त की और वहां पदस्थ कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है साथ ही नियमित खरीददारी करने के निर्देश भी दिए हैं। भविष्य में कैंटीन में किसी भी प्रकार की सामग्री की कमी न हो, इसके लिए भी उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए हैं। इस पुलिस सब्सिडियरी कैंटीन में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य वर्दीधारी बल भी अपना आई कार्ड दिखा कर सस्ते और उच्च गुणवत्ता के सामान खरीद कर ले जाते है। बाजार की तुलना में काफी कम दामों पर सामान मिलने से पुलिस कर्मचारियों का आर्थिक बोझ कम होता है, जिससे उनका जीवन स्तर सुधरता है और वे अपने कर्तव्यों का पालन बेहतर तरीके से कर पाते हैं। पुलिस कैंटीन में खाद्य सामग्री, घरेलू उपयोग की वस्तुएं और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जाती हैं।

एसपी कोरिया ने कैंटीन प्रभारी एवं कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिया है कि वे नियमित रूप से स्टॉक की जांच करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध रहें। इस व्यवस्था के माध्यम से पुलिस कर्मचारियों को एक सुरक्षित और विश्वसनीय स्रोत से सामान प्राप्त होता है, जिससे वे अपने काम के दौरान मानसिक तनाव से मुक्त रह सकते हैं। यह कैंटीन प्रणाली पुलिस कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने में भी सहायक सिद्ध हो रही है।

पुलिस सब्सिडियरी कैंटीन का निरीक्षण करने के बाद, एसपी कोरिया बगल में स्थित थाना अजाक बिल्डिंग पहुंचे। जहाँ पर कुछ कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इस अनुपस्थिति को देखकर पुलिस अधीक्षक कोरिया ने गहरी नाराजगी व्यक्त की, एवं तुरंत इस गैरहाजिरी की सूचना कंट्रोल रूम में दर्ज करवाई साथ ही उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति सतर्क रहें और भविष्य में ऐसी स्थिति न उत्पन्न हो। एसपी कोरिया ने SC/ST के प्रकरण में गंभीरता एवं संवेदनशीलता दिखाते हुए नियमानुसार उसका निराकरण करने के भी निर्देश दिए है।

उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा और सभी अपने आचरण के प्रति कर्तव्यनिष्ठ हो।