April 22, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

राष्ट्रीय राजमार्ग एन.एच 43 में .. 02 ट्रकों में हुई जबरदस्त टक्कर…

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर

हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ के सिद्ध बाबा घाट के समीप एन .एच 43 मेन रोड में सुबह लगभग 8 बजे के आस पास दो ट्रकों में जोरदार भिड़ंत हो गई है।वही उक्त दुर्घटना में वाहन चालकों के घायल होने की जानकारी प्राप्त हो रही तत्पश्चात उक्त घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ भेजवाया गया जहां से सुत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त दोनों ट्रकों के चालकों को रायपुर रेफर किये जाने की बात भी निकलकर सामने आ रही।घटना किस वजह से हुई यह खबर समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो सका है।और वाहन भी समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर ही खड़ा हुआ है। गौरतलब है कि वाहन क्रमांक CG-16 -A-2351 जो मनेंद्रगढ़ की ओर आ रही थी वहीं दुसरी वाहन क्रमांक CG-15-C-1084 जो सिद्ध बाबा घाट को होते हुए अन्यत्र जगह जा रही थी जो स्पष्ट नहीं हुआ है। घटना की वजह क्या थी ।जानकारी नहीं मिल सकी है ।