यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
मान. सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के आरक्षित वर्गों का उपवर्गीकरण करने के फैसले के विरुद्ध, कोरिया जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में “सर्व lअंबेडकर-मूलनिवासी विचार मंच” द्वारा दिनांक 21 अगस्त 2024 को भारत बंद एवं संवैधानिक अधिकार रैली आयोजित की जाएगी, तथा ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस रैली में संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए, पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देशानुसार राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में विस्तृत ड्यूटी चार्ट के माध्यम से पुलिस की मजबूत उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।
उपरोक्त सुरक्षा व्यवस्था को तीन जोन में बांटा गया है। जिसमे जोन 1 को प्रेमाबाग प्रांगण रैली सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी, जोन 2 को ड्राप गेट सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी एवं जोन 3 को QRT/गिरफ्तारी पार्टी/रिज़र्व पार्टी सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी को बनाया गया है। कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तीनो जोन के अंतर्गत विभिन्न स्थानो पर पुलिस अधिकारियो / कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई है। इसी प्रकार बैकुंठपुर के लगभग सभी चौक – चौराहे पर भी पुलिस सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। इसी प्रकार यातायात एवं ड्राप गेट व्यवस्था में भी सुरक्षा जवानो को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त QRT एवं रिज़र्व बल को भी तैनात रहने हेतु निर्देशित किया गया है।
एसपी कोरिया ने निर्देश दिए है कि जिले में किसी प्रकार की अशांति न हो इसका भी ध्यान रखा जावे। उक्त रैली के दौरान होने वाली भीड़ का आंकलन कर समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने वाले नारेबाजी पर अंकुश रखने एवं लोगों के आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।
More News
दिवाली के दिन विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में छुपकर खेल रहे थे जुआ …कोरिया पुलिस ने दबिश देकर अलग-अलग प्रकरणों में हिरासत में लिए कुल 28 जुआरी…
मनेन्द्रगढ/ब्रेकिंग – प्र.आर के निवास पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री…
थाना प्रभारी ने दिया … अपने स्टाफों को दीवाली तोहफा …