यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेज अंकित गर्ग के द्वारा रेंज के समस्त पुलिस अधीक्षको को अवैध सट्टा, जुआ, कबाड़ पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिस संबंध में पुलिस अधीक्षक एमसीबी चन्द्रमोहन सिह द्वारा अवैध सट्टा, जुआ, कबाड़ पर कार्यवाही करने आदेशित किये जाने पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वांडेगांवकर एवं नगर पुलिस अधीक्षक दीपिका मिंज के निर्देशित करने के परिपालन में दिनांक 23/8/24 को मुखाबिर की सूचना मिला की एक पिकप वाहन क्रमांक CG-16- A- 2385 में अवैध लोहा का कबाड लोड होकर चिरमिरी तरफ से खडगवां की ओर आ रहा है। कि उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर पर स्टाफ एवं गवाह के साथ ग्राम- खडगवां हीरो शो रूम के पास घेराबंदी किया गया कुछ देर बाद एक पीकप वाहन क्रमांक CG-16 A-2385 जो चिरमिरी तरफ से आ रहा था जिसे रूकवाकर तलासी लिया गया है जिसमे सवार चालक राजा मानिकपुरी आ. संतलाल मानिकपुरी उम्र करीब 27 वर्ष निवासी महुआ दफाई चिरमिरी थाना चिरमिरी
- देवकुमार आ. स्व० मोहन सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष पत्ता गिट्टी दफाई हल्दीबाडी
- सुरेश कुमार देवांगन आ.बाबूलाल उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी ० पंखा दफाई हल्दीबाड़ी पीकप में सवार मिले एवं पीकप वाहन की तलासी लिया गया पीकप वाहन मे लोहे का कबाड लगभग 02 टन 200 किलो किमती लगभग 50000 रूपये का मिला जिससे चालक को नोटिस देकर उक्त कबाड़ की परिवहन करने के संबध में दस्तावेज का मांग किया गया जो उक्त संबध में कोई दस्तावेज नही होना पाये जाने पर उक्त कबाड़ को जप्त एवं पीकप वाहन क्रमांक सीजी 16 ए-2385 पुराना ईस्तमाली किमत लगभग 2 लाख रूपये को भी जप्त कर थाना खडगंवा मे ईस्त० क्र० 04/24 धारा 106 BNS का ईस्तगासा कायम कर जप्त कबाड के माल मालिक का पता कर जांच किया जा रहा
है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवां आर. एन. गुप्ता, स .उ.नि शोभनाथ लकडा, प्र.आर.रघुनंदन सिंह, आर. रवि शर्मा, अखिलेश जायसवाल, अशोक सिंह, विनोद सिंह की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।
More News
थाना- खड़गवां पुलिस की कार्यवाही… अवैध कबाड़ परिवहन करते पिकप वाहन हुई जप्त… जांच जारी
खोगापानी क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य … नगर पंचायत अध्यक्ष के अथक प्रयासों से नए आयाम को स्थापित कर रहा कोयलांचल क्षेत्र…
आयुक्त ने यात्री प्रतिक्षालय, सुलभ शौचालय, गौठान सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा…