यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ में देर शाम प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं मनेंद्रगढ़ विधायक मान. श्याम बिहारी जयसवाल जी शहर के विभिन्न जगहों आमाखेरवा,मौहारपारा, रेल्वे कालोनी, स्टेशन रोड सहित इत्यादि अन्य जगहों पर पहुंच आम जनमानस से मुलाकात करते हुए दर्शन कर आमजनता को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे ।जो काबिले तारीफ है।
उक्त दौरान मंडल अध्यक्ष आलोक जयसवाल ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ धर्मेंद्र पटवा, राहुल सिंह, अंकुर जैन, किशन शाह, रामधुन जायसवाल , आकाश दुआ , आनंद ताम्रकार ,विवेक अग्रवाल, अखिलेश मिश्रा,सरजू यादव , महेंद्र पनिका, बृजेन्द्र मिश्रा ,जमील शाह सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे
More News
थाना- खड़गवां पुलिस की कार्यवाही… अवैध कबाड़ परिवहन करते पिकप वाहन हुई जप्त… जांच जारी
खोगापानी क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य … नगर पंचायत अध्यक्ष के अथक प्रयासों से नए आयाम को स्थापित कर रहा कोयलांचल क्षेत्र…
आयुक्त ने यात्री प्रतिक्षालय, सुलभ शौचालय, गौठान सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा…