यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है।कि पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग सरगुजा रेंज सरगुजा एवं पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया जा रहा था।इसी तारतम्य में सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि मौहारपारा निवासी -नाजिया खान अपने घर में नशीली इंजेक्शन बिक्री हेतु रखी हुई हैं। उपरोक्त सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह को अवगत कराया गया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी अशोक वाडेगावकर के निर्देशन पर एसडीओपी ए. टोप्पो के नेतृत्व पर सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर मौहारपारा वार्ड नंबर 4 में मुखबिर के बताए अनुसार हमराह – स्टाफ द्वारा नाजिया के घर घेराबंदी कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत् रेड कार्यवाही किया गया जो आरोपिया के घर से नशीली इंजेक्शन 27 नग एम्पुल IPPlL BUPRENORPHINE INJECTION IP 2 ML.
एवं 27 नग PHENlRAMlNE MALEATE INJECTION IP AVlL 10 एम.एल कुल जुमला रकम 18,900/रू. तत्पश्चात उक्त नशीली इंजेक्शन के संबंध में कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर आलोक मिंज को बुलाया गया जो अपने रिपोर्ट में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(सी)एन .डी .पी.एस एक्ट का उल्लंघन लेख किये उक्त कृत्य अपराध धारा सदर का पाए जाने से आरोपीया नाजिया खान आ. सलमान खान उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 4 मौहारपारा मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी (छ.ग)को गिरफ्तार मान . न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ सुनील तिवारी, उप.नि रामनरेश गुप्ता ,स.उ.नि अभिषेक पांडेय,प्र.आर इस्तयाक खान, पुष्कल सिन्हा, राकेश शर्मा, प्रिंस राय, विवेकमणि तिवारी ,आर. जितेंद्र ठाकुर, भूपेंद्र यादव, म.आर उषा राजवाड़े, शांति बेक की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
मसीही समाज ने शोभायात्रा निकाल जगत के तारणहार प्रभु यीशु मसीह के…… जन्मदिन का दिया संदेश
भा.ज.पा जिला एमसीबी के मंडल अध्यक्ष का चुनाव हुआ संपन्न…