November 11, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

प्र.आर की पत्नी एवं बच्ची के हत्याकांड के आरोपियों को फांसी दिये जाने की मांग कर …किया गया एमसीबी जिले के मनेन्द्रगढ में प्रदर्शन …

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर

मिडिया से जानकारी साझा करते जनप्रतिनिधि
शोक सभा कार्यक्रम में उपस्थित मनेंद्रगढ़ शहरवासी
हत्याकांड के आरोपियों के पुतलों का सांकेतिक फांसी तथा पुतला दहन

मनेन्द्रगढ -हम आपको बता दें कि प्रधान आरक्षक तालिब शेख जो कि सूरजपुर सिटी कोतवाली में पदस्थ हैं। तथा मनेंद्रगढ़ निवासी हैं। के पत्नी एवं बच्ची कि विगत दिनों बड़ी बेरहमी से हत्या कर मौत के घाट आरोपियों द्वारा उतार दिया गया था । जिसका काफी विरोध भी हुआ और गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर को भी आग के हवाले कर दिया था । के पश्चात पुलिस टीम द्वारा 05 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। एवं सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है । किंतु आम जनता , जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों में अब भी खासा आक्रोश व्याप्त है। और आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग भी की जा रही है। उक्त संबंध में दिनांक 21/10/24 को एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ के भगत सिंह चौक बस स्टैंड के समीप सभी दलों के समस्त जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी, सहित तमाम शहर वासियों की उपस्थिति में देर शाम शोक सभा का आयोजन करते हुए प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी एवं बच्ची को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तदउपरांत श्रद्धांजलि सभा पश्चात सांकेतिक रूप से आरोपियों के बनाए गये पुतले को फांसी लगाया गया एवं उक्त आरोपियों का पुतला भी दहन भी किया गया तत्पश्चात मीडिया से रूबरू होते हुए पृथक -पृथक जनप्रतिनिधि एवं  वक्ताओं द्वारा अपनी बातों को रखा गया
जो इस प्रकार से हैं-
नगर पालिका अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ -श्रीमती प्रभा पटेल
तालिब भाई ने बताया कि मैं 02 बार फोन अपने घर में किया थोड़े-थोड़े देर में परंतु फोन नहीं उठाई और मुझे शंका भी लगी  और तालिब भाई की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। वह अपने ड्यूटी में लगे हुए थे । और इग्नोर कर दिए कि फोन क्यों नहीं उठाया जा रहा । उक्त घटना से छत्तीसगढ़ ही नहीं पुरे भारत वर्ष में इस घटना को देखकर स्तब्ध रह गया। मतलब जब हमारा पुलिस विभाग ही सुरक्षित नहीं, पुलिस परिवार सुरक्षित नहीं तो क्या हम सुरक्षित हो सकते हैं। इस घटना की मैं निंदा करती हूं।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ राजकुमार केसरवानी-जो घटना हुई है। वह ऐसे लोगों के साथ हुई है । जो आप लोगों की रक्षा करते हैं। हम लोगों की रक्षा करते हैं। जैसे कि मैं जानता हूं पांच लोग काम करने वाले ऐसे होते हैं। जिनका अपराधी और छोटे-छोटे कामों में हमेशा उनका (इवॉल्वमेंट) रहता है। पहला-पुलिस विभाग है। जिसका सबसे पहले जिम्मेदारी होता है ।कि वह अपराधी को पकड़े
दूसरा-वकील जो अपराधियों और जो निर्दोष लोग हैं।उनके लिए केस लड़ता है। तीसरा -जो न्यायपालिका में बैठा हुआ जज होता है। जो (डिसीजन) देता है।याने कि फैसला सुनाता है ।
चौथा-पत्रकार भाई होते हैं। कहीं न कहीं समाज की बुराइयां हैं। उनको उजागर करने में सहयोग करते हैं।
पांचवे -वो है जो हमारे बीच में जनप्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हैं। उनका भी एक दायित्व होता है। कहीं न कहीं अपराधियों को सामने उजागर करें । तालिब शेख जी की जो पत्नी और बच्ची की हत्या हुई है। एवं वह पांच लोग जो अपने परिवार के रूप में काम करते हैं। जनप्रतिनिधि लोग हैं, कहीं ना कहीं किसी भी अपराधी के लिए न्याय करने वाले लोगों के लिए किसी अच्छे व्यक्ति के लिए राजनीतिक रूप से आरोप प्रत्यारोप करते रहते हैं। पत्रकार भाई कहीं ना कहीं उसको उजागर करने का काम करते रहते हैं ।हमारे जो पुलिस जवान हैं उनका दायित्व भी है। कि अपराधियों को पकड़ना इस बात को सोचिए आने वाले समय में जब ऐसी हत्याएं होगी तो हम सभी लोग कहां रहेंगे, न्यायपालिका में न्याय करने वाला डरेगा, पुलिस जवान विवेचना करने में डरेंगा , पत्रकार लिखने में डरेगा, और नेता सहयोग करने में डरेगा मैं तालिब भाई से कहना चाहता हूं। इस मनेंद्रगढ़ शहर का एक-एक नौजवान, एक -एक साथी , एक एक नेता, एक -एक पत्रकार, एक -एक महिला, एक-एक किसान आपके साथ खड़ा है। हम सभी खड़े हैं पुलिस परिवार के साथ, यह घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

उज्जवल दीवान- संयुक्त पुलिस परिवार संयोजक
हमारे तालिब भाई के परिवार के साथ सूरजपुर में जो घटना हुआ है। बहुत गलत हुआ है। उनकी बेटी और उनकी पत्नी की जो निर्मम हत्या की गई है। उनके हत्यारों को फांसी दिलाने के लिए (फास्ट ट्रैक) कोर्ट में मामला चलाकर फांसी दिलाने के लिए आज हमने यहां पर शोक सभा का आयोजन किया था। और उनके आत्मा को तब तक शांति नहीं मिलेगी जब तक उनके हत्यारे को फांसी नहीं मिलेंगी इसलिए आज हमारी शासन प्रशासन से निवेदन करने के लिए। आवेदन करने के लिए हमने यहां पर शोक सभा कार्यक्रम का आयोजन किया था। आप लोगों ने देखा होगा कि आरोपियों के पुतले को प्रतिकात्मक फांसी देकर जलाया गया है। और आने वाले समय में भी हमें शासन प्रशासन से उम्मीद है ।कि फास्ट ट्रेक कोर्ट में मामला चलाकर 15 दिवस के अंदर इन हत्यारों को असली फांसी दी जाएगी आगे इसी कड़ी में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा कर बताया कि मुझे इतना तो यकीन है माननीय न्यायालय के ऊपर कि हमारी मांग 100% पर्सेंट पूरी होगी पर शासन से निवेदन है ।कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में इस मामले को चलाया जाए मेरा पूरा परिवार पुलिस विभाग में आज भी है। और मैं अभी भी वर्तमान में पुलिस विभाग में सिपाही हूं। पुलिस विभाग ने मेरा (त्यागपत्र) स्वीकार नहीं किया है। इस घटना ने सिर्फ मेरे को नहीं पूरे देश की पुलिस को हिला कर रख दिया है। और आम जनता को हिला कर रख दिया है। जनता अगर खुद पुलिस के लिए सड़क पर उतर रही तो इसका अंदेशा लगा सकते हैं। कि जनता कितनी आक्रोशित हैं। पुलिस परिवार इसलिए कुछ नहीं कर पाता कि पुलिस का यूनियन नहीं है। लेकिन मैं आज यहां से यह बता कर जा रहा हूं ।कि पुलिस का यूनियन अब छत्तीसगढ़ में 100% यूनियन बनाकर रहूंगा इसके लिए मुझे चाहे कुछ भी करना पड़े। और इन हत्यारों को फांसी देने के लिए मैं जल्लाद का काम करने के लिए तैयार हूं। शासन से मैं बोल रहा हूं।

टैक्सी यूनियन कल्याण समिति संपूर्ण भारत प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ जय जयसवाल-यह जो घटना हुई है। हमारे छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु पूरा देश निःशब्द है। ऐसी घटना का हम पूरे टैक्सी यूनियन परिवार तरफ से निंदा करते हैं। और आगे इसी क्रम में श्री जायसवाल ने कहा कि मनेन्द्रगढ निवासी तालिब शेख जी जो कि सूरजपुर में पदस्थ जिस तरह से जघन्य हत्याकांड हुई है। माननीय न्यायालय से गुजारिश कर रहे हैं। और शोक सभा माध्यम अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर मांग करते हैं कि पूरे निष्पक्षता के साथ फास्ट ट्रैक कोर्ट में उक्त प्रकरण को चलाकर आरोपियों को जल्द से जल्द 15 दिवस के अंदर फांसी की सजा दी जाए। उस कम कुछ भी नहीं

उक्त शोक सभा कार्यक्रम दौरान सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस बल तैनात रहा