यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट
![](https://chhattisgarhlions.com/wp-content/uploads/2024/12/1001507658.jpg)
![](https://chhattisgarhlions.com/wp-content/uploads/2024/12/1001507669-1024x768.jpg)
![](https://chhattisgarhlions.com/wp-content/uploads/2024/12/1001507661-1024x768.jpg)
![](https://chhattisgarhlions.com/wp-content/uploads/2024/12/1001507664-1024x768.jpg)
मनेंद्रगढ़- जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 सिद्ध बाबा घाट के समीप सुत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 2/12/24 की सुबह करीब साढ़े पांच बजे गिट्टी भरी एक हाईवा वाहन अनियंत्रित हो पलट कर क्षतिग्रस्त हो गई
वहीं समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की जान-माल की हानि पुष्टि नहीं हो सकी है। तत्पश्चात सिद्ध बाबा घाट के नीचे एन.एच 43 पर गिट्टी से भरी हुई वाहन क्रमांक CG -16- CH- 9875 जो कि मध्यप्रदेश के बिजुरी की ओर से छत्तीसगढ़ के मनेद्रगढ़ की ओर आ रही थी।जो सड़क किनारे लगे डिवाइडर में अनियंत्रित हो टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई।
उक्त वाहन को क्रेन की मदद से सुबह लगभग 11 बजे उठाया गया जिस दौरान नेशनल हाईवे सिद्ध बाबा घाट पर कुछ समय तक जाम की स्थिति निर्मित रही । गौरतलब है ।कि नेशनल हाईवे 43 सिद्ध बाबा घाट खतरनाक मोड़ होने के कारण पूर्व में भी कई छोटी-बड़ी दुर्घटना घटित हो चुकी है। जिसमें कई लोगों की जान तक जा चुकी है।
More News
थाना- खड़गवां पुलिस की कार्यवाही… अवैध कबाड़ परिवहन करते पिकप वाहन हुई जप्त… जांच जारी
खोगापानी क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य … नगर पंचायत अध्यक्ष के अथक प्रयासों से नए आयाम को स्थापित कर रहा कोयलांचल क्षेत्र…
आयुक्त ने यात्री प्रतिक्षालय, सुलभ शौचालय, गौठान सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा…