यीशै दास संभाग प्रतिनिधि(सरगुजा)की खास रिपोर्ट
प्रार्थी -रामसागर सिंह सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चर्चा के बालशिक्षा समिति के कोषाध्यक्ष, ने दिनांक 9 दिसंबर 2024 को थाना में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि अभिजीत प्रधान जो पूर्व में विद्यालय में लिपिक, अकाउंटेंट और कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था।ने वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2022-23 के दौरान छात्रों से वसूले गए शुल्क में से ₹28,08,490 की राशि का गबन किया।शिकायत के अनुसार, अभिजीत प्रधान ने शुल्क वसूली के दौरान छल-कपट और धोखाधड़ी करते हुए रसीद बुक का दुरुपयोग किया और विद्यालय प्रबंधन को इसकी जानकारी नहीं दी। उसने इस राशि का गबन अन्य सहयोगियों की सहायता से किया है।
उक्त प्रकरण की जानकारी से थाना प्रभारी चरचा द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार को दी गई। एसपी कोरिया ने तत्काल अपराध क़ायम कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया था। इसके पश्चात प्रकरण में थाना चरचा द्वारा अप. क्र 282/24 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 408, 420, 467, 468, और 120बी के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।
उक्त विवेचना के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी- ने छात्रों से धोखाधड़ी पूर्वक राशि की वसूली की है।एवं उन राशियों को अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए उपयोग किया है।थाना चरचा की टीम ने आरोपी -अभिजीत प्रधान को उसके (गृह निवास -रूपनगर से प्रथम दृष्टि में अपराधी पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी के कब्जे से गबन की गई राशि से खरीदी गई एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी जप्त कर लिए गए हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।
More News
थाना- खड़गवां पुलिस की कार्यवाही… अवैध कबाड़ परिवहन करते पिकप वाहन हुई जप्त… जांच जारी
खोगापानी क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य … नगर पंचायत अध्यक्ष के अथक प्रयासों से नए आयाम को स्थापित कर रहा कोयलांचल क्षेत्र…
आयुक्त ने यात्री प्रतिक्षालय, सुलभ शौचालय, गौठान सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा…