छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर 2021 से धान खरीदी की शुरूआत हो चुकी है। जिसमें अव्यवस्था का आलम पूरी तरह देखा जा रहा है। जैसे चैनपुर सहित विभिन्न जगहों पर धान की खरीदी नियत तिथि पर प्रारंभ होते ही तीन दिवस बाद जो आलम है उसे देखते हुए भाजपा युवा मोर्चा नागपुर मंडल अध्यक्ष धर्मपाल सिंह टेकाम ने एक्शन लेते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए आरोपो की लड़ी लगा दी तथा उक्त विषय पर श्री टेकाम ने मीडिया को जानकारी देकर बताया की छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेश की सरकार हर मोर्चे पर असफल होते दिखाई पड़ रही है जो किसानों का रकबा काटने का जो काम शासन के निर्देश पर हुआ है वह गलत है जो किसानों के साथ बार बार अन्याय कर रही है जबकि किसान छत्तीसगढ़ की पहचान है वही किसान हमारे अन्नदाता भी है और हम अपने अन्नदाता का अपमान हरगिज़ भी बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि किसानों का रकबा कम करके धान की खरीदी इतनी कम कर दी गयी है कि खेती में लगी रकम तक निकालने का किसानों को कोई संभावना नजर नही आ रहा है तथा किसानों के आँखों मे कर्ज के आंसू ही दिखाई पड़ रहे है पिछले साल का बारदाना का पैसा भी सभी किसानों को अभी तक मिल नही पाया है किसान आज और भी कर्ज तले दबा जा रहा है उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसानो को कर्ज से उबरने के अवसर दे और जल्द ही किसानों का पूरा धान खरीदने की घोषणा करें और यदि कांग्रेस पार्टी के सीएम मान. भूपेश बघेल ऐसा नहीं करते है तो सरकार को जल्द ही इसका अंजाम देखने को मिल सकता है कोई उम्मीद तो नही है उल्टा सरकार किसानों के शोषण का कार्य कर रही है भारतीय जनता युवा मोर्चा सदैव किसानों के साथ है । और अगर जल्द ही व्यवस्था नही सुधरी तो किसान आदोंलन करने से पीछे नहीं हटेंगे और भा.ज.यु.मो. भी किसान आँदोलन में किसानों का साथ देगी अन्ऩदाताओ का अपमान भाजपा युवा मोर्चा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
More News
दिवाली के दिन विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में छुपकर खेल रहे थे जुआ …कोरिया पुलिस ने दबिश देकर अलग-अलग प्रकरणों में हिरासत में लिए कुल 28 जुआरी…
मनेन्द्रगढ/ब्रेकिंग – प्र.आर के निवास पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री…
थाना प्रभारी ने दिया … अपने स्टाफों को दीवाली तोहफा …