December 12, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

जनपद पंचायत कार्यपालन अभियंता खुद को हस्ताक्षर एक्सपर्ट बता … आरटीआई कानून का उड़ा रहे माखौल… कलेक्टर कोरिया ध्यान दें!

हम आपको बता दें कि जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में फैले भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने लगातार कई तरह के आरटीआई पत्र आने से उक्त जनपद पंचायत महेंद्रगढ़ में पदस्थ जन सूचना अधिकारी एवं कार्यपालन अभियंता की नींद उड़ती नजर आ रही है यूं कहें कि उनकी वॉट लगती जा रही है ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि उक्त जन सूचना अधिकारी जो अक्सर कुछ चाटुकार, नचनियाँ, सलाकारों के चक्कर में आकर आरटीआई कानून को हल्के में ले कर उक्त कानून का माखौल उड़ाने से बाज नहीं आते जिसका दुष्परिणाम उन्हें भुगतना भी पड़ता है
उक्त संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त जनपद पंचायत महेंद्रगढ़ में पदस्थ जन सूचना अधिकारी एवं कार्यपालन अभियंता के द्वारा भ्रष्टाचार उजागर होने की डर से आरटीआई का जवाब देने के बजाय आवेदक का हस्ताक्षर मैच नहीं हो रहा है का हवाला देकर वह स्वयं जांच के घेरे में फंस चुका हैं कारण की वह जन सूचना अधिकारी है ना कि हस्ताक्षर एक्सपर्ट… उक्त महोदय के द्वारा इस तरह का पत्राचार करने से उनके ऊपर कई तरह के सवाल भी उठते जा रहे हैं क्या जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में पदस्थ कार्यपालन अभियंता कब से हस्ताक्षर एक्सपर्ट बन गए ? लेकिन उन्हें मालूम नहीं की इनकी शिकायत राज्य सूचना आयोग में होने वाली है जहां आरटीआई के दंडात्मक प्रावधानों के तहत इन्हें दंडित भी किया जा सकता है | अभी भी वक्त है इनके पास गलतियों को सुधारने का…
लेकिन क्या पता कहीं DOG TEL की तरह हो

You may have missed