यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट






बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा इन दिनों निरंतर जागरूकता लाने उद्देश्य से दो पहिया, चारपहिया तथा प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करने वाले वाहनों सहित बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की जांच करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत समन शुल्क के रूप में जुर्माना वसूला गया उक्त चेकिंग अभियान एन.एच 43 के समीप सिद्ध बाबा घाट के नीचे चलाया जा रहा था। उक्त दौरान सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ से उप.निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह ,प्र.आर रवि शर्मा,प्रिस राय ,सुनील रजक ,हरिराम यादव सहित मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा ।

More News
अयोध्या-धाम दर्शन हेतु जिले से 57 श्रद्धालु रवाना होंगे 12 से 15 नवंबर तक विशेष रेल यात्रा – (अंबिकापुर) स्टेशन से होगा प्रस्थान….
कलेक्टर ने ली कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक….
वन विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में…शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे भालू…. आखिरकार जिम्मेदार कौन???