March 23, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष ने जताया क्षेत्र वासियों का आभार …

यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास रिपोर्ट

बता दें कि हाल फिलहाल में ही त्रिस्तरी पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हुए जिसमें अधिकांश भाजपा की नगर सरकार बनी  है।
वही उक्त संबंध में झगराखाड में भाजपा द्वारा अपना उपाध्यक्ष बना नेता प्रतिपक्ष देवनारायण सिंह को नियुक्त करते हुए एक बड़ी और अहम जिम्मेदारी सौंप दी है।

उक्त विषय पर देवनारायण सिंह भा.ज.पा नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष झगराखाड ने मिडिया को जानकारी देते हुए कहा कि -मैं सर्वप्रथम नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 12 के वासियो का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
और मैं वार्ड नंबर 12 से पार्षद के रूप में चुन कर आया हूं । और देवतुल्य मतदाताओं का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।जो मेरे को इस लायक समझे और नगर पंचायत तक मुझे भेजा ।
वही आगे इसी कड़ी में श्री सिंह द्वारा विपक्ष की भूमिका किस तरह से रहेगी के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि – नगर पंचायत में मुझे नेता प्रतिपक्ष झगराखाड का बनाया गया है।और मैं विपक्ष में बैठकर जनता का समीकरण बनाउंगा और यहां का विकास कार्य करने के लिए मुझे बैठाया गया है।और मैं शीर्ष नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी ने मुझे इस लायक समझा जिसके लिए मैं संगठन का भी आभार , साधुवाद, धन्यवाद,ज्ञापित करता हूं।
नगर पंचायत झगराखाड में मैं नेता प्रतिपक्ष के रूप में नियुक्त हुआ हू ।और नगर हित को देखते हुए हम कार्य करेंगे
आगे उक्त संबंध में श्री देव नारायण सिंह ने कहा कि –
नगर पंचायत में हम लोगों ने उपाध्यक्ष सीट पर जीत दर्ज की है ।और मैं यहां के सभी पार्षदों को बहुत – बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं ।
और रही विकास कार्य की बात तो छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। हमारी सरकार बैठी है ।और झगराखाड के विकास कार्य को लेकर किसी भी चीज की कमी होने नहीं देंगे । स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन मान. श्याम बिहारी जयसवाल जी और हमारे विधायक जी अपने विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में है ।
विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होने देंगे ऐसा प्रयास निरंतर रहेगा