यीशै दास संभाग प्रतिनिधि (सरगुजा)की खास खबर






बता दें कि दिनांक 8/3/25 को नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ जहां कांग्रेस की ओर से उपाध्यक्ष उम्मीदवार को मात्र 06 मत प्राप्त हुए वही भाजपा से पार्षद रहे जमील शाह भी निर्दलीय रूप से उपाध्यक्ष की रेस में उतर अपनी किस्मत आजमाइश कर रहे थे। जिन्हें 4 मत मिले वहीं भाजपा की ओर से उपाध्यक्ष उम्मीदवार पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रहे श्री धर्मेंद्र पटवा ने 13 वोट पाकर उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने में सफल रहे।श्री पटवा जी के उपाध्यक्ष बनने की खबर से पुरे मनेंद्रगढ़ शहर में खुशी का माहौल निर्मित हो गया लगा बधाइयों का तांता तत्पश्चात उक्त चुनाव को निष्पक्षता पूर्वक संपन्न कराने मनेंद्रगढ़ विधायक/स्वास्थ्य मंत्री मान. श्याम बिहारी जयसवाल जी सहित एसडीएम मनेंद्रगढ़ उपस्थित रहे । एवं 2:00 बजे शुरू हुई वोटिंग पश्चात नतीजा पूरी तरह साफ हो गया
गौरतलब है कि -श्री पटवा जो की पूर्व में भी नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में रहकर अपने कार्यों का निर्वहन कर चुके हैं। जिनके द्वारा मनेंद्रगढ़ शहर के जीर्णोद्धार हेतु कई अथक प्रयास करते हुए कार्य किया जा चुका है ।अब मनेंद्रगढ़ शहर वासियों को पुनः धर्मेंद्र पटवा जी के उपाध्यक्ष बनने से एक नई किरण की उम्मीद जगी है।
देर शाम धर्मेंद्र पटवा सहित उनके समर्थकों द्वारा मनेंद्रगढ़ के हजारी चौक पहुंच अपनी खुशी जाहिर करते हुए जमकर पटाखे फोड़ आतिशबाजी की गई।
एवं मिठाईयो का भी वितरण किया गया।
जहां धर्मेंद्र पटवा ने क्षेत्र के आमजनों से रूबरू होते हुए उनका आशीर्वाद प्रदान किया
देर रात तक उनके चाहने वालों का जामावाडा घर पर लगा रहा …
उक्त संबंध में मिडिया से जानकारी साझा करते हुए नगर पालिका नवनियुक्त उपाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र पटवा ने कहा कि -ये भारतीय जनता पार्टी की जीत है ।संगठन की जीत है,और हमारे नगर पालिका अध्यक्ष जी है ।उनका आशीर्वाद है ।सभी पार्षदों ने एक मत बनाकर हमें वोट दिया और उपाध्यक्ष के रूप में भारतीय जनता पार्टी का नगर पालिका उपाध्यक्ष बना कुल मिलाकर हमारे पार्षदों का ही इसमें मेहनत रहा है ।
आगे इसी कड़ी में श्री पटवा ने कहा कि – मैं क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देता हूं।उनका आशीर्वाद लेना चाहता हूं।कि वो मुझे आशीर्वाद दे ।जो भी काम बकाया है।उसको काफी पत्रकार साथी भी पुछे है ।मुझसे कि क्या करेंगे तो मैं बताना चाहूंगा कि – जो भी मनेंद्रगढ़ शहर में पिछले 10 वर्षों से काम रूका हुआ है।
कांग्रेस सरकार के राज में,वो काम को मैं पुर्ण करूंगा, और हमारे अध्यक्ष के साथ मिलकर चलूंगा
More News
नगर पंचायत झगड़ाखांड के नेता प्रतिपक्ष बने देवनारायण सिंह… तथा उपाध्यक्ष पद पर भजपा के पांडेय की हुई जीत …
नगर पंचायत झगड़ाखांड के नेता प्रतिपक्ष बने देवनारायण सिंह… तथा उपाध्यक्ष पद पर भा.ज.पा से अभिषेक पांडेय की हुई जीत …
नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष ने जताया क्षेत्र वासियों का आभार …